बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों वूट पर धमाल मचा रहा है। अभी कंटेस्टेंट्स को घर आए 3-4 दिन ही हुए हैं लेकिन आपसी खटपट अभी पहले दिन से ही नजर आने लगी थी। बिग बॉस ओटीटीमें अब तक 13 कंटेस्टेंट ने एंट्री ले ली है, जिसमें से इस बार शो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी बतौर कंटेस्टेंट आ गई हैं। हालांकि शमिता बिग बॉस शो के में दोबारा से कंटेस्टेंट बनकर आई हैं लेकिन दर्शकों को उनका आना नगवारा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैंस मेकर्स के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है। लेकिन वहीं शमिता ने बिग बॉस के घर में हुक्कुमत जमानी धीरे-धीरे शुरू कर दी है क्योंकि वो घर में सीनियर मेंबर जो हैं।
वैसे बिग बॉस के घर के अंदर शमिता, प्रतीक सहजपाल के साथ हुए झगड़े और एक खुलासे की वजह से वो एक बार सुर्खियों में फिर छा गई है। हाल ही शमिता ने ये खुलासा किया है कि कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने उनके साथ एक बार बदतमीज़ी की थी, जिसके बाद उन्होंने निशांत से दूरी बना ली थी। लेकिन अब बिग बॉस के घर में शमिता का निशांत से सामना हुआ है ऐसे में उन्हें वो किस्सा फिर याद आ गया है।
दरअसल, शमिता शेट्टी ने बिग बॉस के घर में दिव्या अग्रवाल से बात करते हुए कहा, “मैं ये नहीं बताना चाहती कि ये क्या घटना थी लेकिन उन्होंने मेरे साथ एक हद पार कर दी थी और मुझे ये पसंद नहीं आया था। मैंने उन्हें वॉर्न करते हुएकहा था कि उन्होंने गलत किया है और उन्होंने उसके बाद मुझसे बात नहीं की। मुझे बस लगा कि मुझे उनसे थोड़ा दूर रहना चाहिए क्योंकि मैं वो बात याद नहीं करना चाहती। स्टेज पर भी जब मैंने उन्हें देखा तो मैंने बस रियेक्ट किया कि मैं उन्हें जानती हूं”। शमिता ने बताया कि ऐसा एक शो के दौरान हुआ था।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में अब तक 13 कंटेस्टेंट ने एंट्री ले ली है। छह हफ्ते तक ओटीटी पर लाइव कवरेज के बाद शो के कुछ कंटेस्टेंट सलमान खान के ‘बिग बॉस’ के घर में चले जाएंगे। बता दें बिग बॉस का ये सीजन अब तक के इतिहास में ये सबसे लंबा चलने वाला सीजन होने जा रहा है, क्योंकि ये 6 महीने तक चलने वाला है।
वैसे ये बिग बॉस का घर है और यहां कोई भी बात छुप नहीं सकती है। ऐसे में शमिता का निशांत पर लगाया हुआ ये गंभीर आरोप अब क्या नया मोड़ लेगा ये देखना वाकई दिलचस्प रहेगा। खैर, यह तो आने वाला समय बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीजन ओटीटी की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचायेंगे आप तक ….।
ये भी पढ़ें –
Bigg Boss OTT: पहले ही दिन हुई कंटेस्टेंट्स में जमकर लड़ाई, तानों से तंग आकर अक्षरा सिंह का टूटा सब्र
Bigg Boss OTT का हुआ आगाज, शमिता शेट्टी की दूसरी बार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री से फैंस हुए निराश
बिग बॉस के घर में क्या सच में होता है पार्लर! जानिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।