बिग बॉस के घर कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन होते हैं। क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों से दूर अनजान लोगों के साथ रह रहे होते हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बेहद इमोशनल होती नजर आाईं। शमिता पहले ही घर के कुछ सदस्यों से बहस कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी थी। इसमें दर्शकों को शमिता और निशांत भट्ट के झगड़े में एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप देखने को मिला। इस घटना के बाद से शमिता पूरी तरह से टूट चुकी थी और ऐसे में उन्हें घर की याद सताने लगी। शमिता की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें मेडिकल रूम में भर्ती कराना पड़ा। उसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा भेजे गए वीडियो को देखकर शमिता फूट-फूट कर रोने लगी।
हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड दिखाया गया। एक्ट्रेस हिना खान रक्षाबंधन के मौके पर सभी सदस्यों के लिए खास तोहफा लेकर आई थीं। हिना के पास शमिता के लिए शिल्पा का एक वीडियो था। जिसमें शिल्पा अपनी बहन को ठीक से खेलने की सलाह दे रही थीं। शिल्पा ने शमिता से कहां वहीं उनकी भाई हैं और वो अपना ख्याल रखें। बता दें कि शेट्टी सिस्टर्स का कोई भाई नहीं है पर शिल्पा हमेशा शमिता को राखी बांधती आईं हैं।हालांकि वीडियो देखने के बाद शमिता फूट-फूट कर रोने लगी।
दरअसल, निशांत से हुई बहस के बाद शमिता शेट्टी काफी इमोशनल हो गई थी। वह लगातार अपनी मां को याद कर रो रही थी। शमिता बहुत परेशान थी कि उनकी मां उन्हें इस तरह देख रही होगीं। बहन की हालत देखकर शिल्पा भी नहीं रुकी और शमिता के लिए एक वीडियो भेजा। शिल्पा ने शमिता को अपनी मां की तबीयत के बारे में बताया और कहा कि वह ठीक हैं। साथ ही खेल को बहुत ही सही तरीके से खेलने की सलाह दी। कुछ दिन पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस वजह से उनके परिवार में काफी दिक्कतें चल रही हैं। इसके बावजूद भी शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी दोनों ने अपने काम को जारी रखा। शिल्पा ने हाल ही में डांस शो में दोबारा से वापसी की है।
बिग बॉस में एंट्री करते हुए शमिता शेट्टी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 15 का ऑफर उन्हें बहुत पहले ही आ गया था और उन्हें कमिटमेंट कर दिया लेकिन उसके बाद हालात खराब हो गये। लेकिन शमिता कहती हैं, ”वक्त बुरा हो या अच्छा जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते हैं तो काम कैसे छोड़ सकते हैं।” शमिता का कहना था कि उन्होंने शो के लिए कमिटमेंट कर दिया था और वो उसे अपने जीजू पर चल रहे विवादों के चलते नहीं छोड़ सकती थी, इसीलिए वो इस शो का हिस्सा बनीं।
बिग बॉस ओटीटी में एक दौर ऐसा भी आया जब करण जौहर के सामने शमिता शेट्टी का दर्द झलक पड़ा। शमिता ने करण को बताया कि कैसे वो इंडस्ट्री में पिछले 20-25 सालों से अपनी बहन की पहचान के साथ जी रहीं हैं। लोग उन्हें शिल्पा की बहन के रूप में ज्यादा जानते हैं। यह एक प्रोटेक्टिव शैडो है। उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उनके साथ ऐसा है लेकिन लोग उन्हें उनके नाम से नहीं जानते। शमिता बिग बॉस में दोबारा से अपनी पहचान बनाने के लिए आई हैं।
अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि शिल्पा शेट्टी का मैसेज मिलने के बाद शमिता खुद को मजबूत बनाते हुए अपना तीखी मिर्ची वाली इमेज कायम रख पायेगी या फिर कोई नया दांव खेलेंगी। खैर, यह तो आने वाला समय बताएगा। तब तक के लिए बिग बॉस सीजन ओटीटी की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचायेंगे आप तक ….।
ये भी पढ़ें –
Bigg Boss OTT: वीकेंड के वार पर हुआ चौंका देने वाला एलिमिनेशन, एक नहीं दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर
Bigg Boss OTT: हो गया इस सीजन का पहला एलिमिनेशन, ये कंटेस्टेंट हुई शो से बाहर
Bigg Boss OTT: पहले ही दिन हुई कंटेस्टेंट्स में जमकर लड़ाई, तानों से तंग आकर अक्षरा सिंह का टूटा सब्र
Bigg Boss OTT का हुआ आगाज, शमिता शेट्टी की दूसरी बार शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री से फैंस हुए निराश
बिग बॉस के घर में क्या सच में होता है पार्लर! जानिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।