ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
आमिर अली को डेट करने की अफवाहों पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट

आमिर अली को डेट करने की अफवाहों पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट

शमिता शेट्टी ने हाल ही में आमिर अली को डेट करने को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर एक क्रप्टिक नोट शेयर किया है और इन अफवाहों पर अपना पक्ष रखा है। दरअसल, उन्होंने आमिर अली को डेट करने की अफवाहों को पूरी तरह से खारीज करते हुए कहा है कि वह सिंगल हैं और खुश हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ख्यालों को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने गलत नरेटिव बनाने वाले लोगों की निंदा की है और कहा है कि वो बिना क्रॉस चैक किए कुछ भी नरेटिव बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि सबको अपने दिमाग को खोलना चाहिए और गलत जजमेंट से बचना चाहिए। बता दें कि शमिता और आमिर का एक दूसरे को गले लगाते हुए एक वीडियो वापरल हो रहा है।

शमिता ने अपने इस नोट में लिखा, ”मैं चकित हूँ समाज और चारों तरफ इसकी सुविधाजनक पाखंडी मानसिकता से। प्रत्येक कार्य और प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी वास्तविकता की जाँच के अपनी धारणा क्यों बना लेते हैं? NETIZENS की संकीर्ण सोच से परे संभावनाएं हैं, यह उच्च समय है जब हम इसके लिए अपना दिमाग खोल लें! सिंगल एन हैप्पी.. आइए इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें”।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पपाराजो अकाउंट ने शमिता और आमिर के नाइटआउट की वीडियो को शेयर किया था। इसमें वह स्टाइलिश व्हाइट टॉप और ब्लैक लेदर मिनी स्कर्ट में नजर आईं और उन्होंने हाथ में सिल्वर क्लच लिया हुआ था। अपने बालों को एक्ट्रेस ने खुला छोड़ा हुआ था और लुक को लेदर जूतों से कंप्लीट किया था। वीडियो में आमिर, शमिता को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अंत में आमिर, शमिता को किस करते हैं और शमिता इस दौरान कार में बैठी होती हैं और फिर वह उन्हें बाय बोलकर निकल जाती हैं।

क्लिप पर एक व्यक्ति ने रिएक्ट करते हुए लिखा,” शमिता बहुत खूबसूरत हैं”। अन्य ने लिखा, ”बस करो यार! दोनों अच्छे दोस्त हैं और अब शमिता ने भी अफवाहों को साफ कर दिया है”। अन्य ने लिखा, ”दोनों अच्छे दोस्त हैं और इस वजह से बकवास मत करो।”

ADVERTISEMENT
31 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT