बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। 2021 में शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी पर नजर आई थीं। इस शो से उनके और टीवी एक्टर राकेश बापट के रिलेशनशिप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद शमिता अब किसी और टीवी एक्टर की बाहों में नजर आ रही हैं।
दरअसल, शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही शमिता एक पार्टी से बाहर निकल कर आईं, तभी अचानक उन्हें टीवी एक्टर आमिर अली ने अपनी बांहों में जकड़ लिया। यही नहीं आमिर ने शमिता को गाड़ी तक छोड़ने के बाद उन्हें गुडबाय किस भी दिया।
बता दें, कि शमिता एक्टर आशीष चौधरी के वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में पहुंची थीं, जहां से लौटते वक्त उनका और आमिर का क्लोज मोमेंट कैमरे पर कैद हो गया। शमिता शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ये कौन है? उसकी नई गर्लफ्रेंड। दूसरे ने लिखा- ऐसा कब तक चलेगा… एक महीना’।
ज्यादा दिन नहीं चला राकेश-शमिता का रिश्ता
सोशल मीडिया पर यूजर्स का इस तरह से सवाल उठाने के पीछे वजह ये है कि अभी हाल में ही शमिता शेट्टी का टीवी एक्टर राकेश बापट से ब्रेकअप हुआ है। शमिता शेट्टी 2021 में बिग बॉस ओटीटी पर नजर आई थीं। वहीं से उनके और राकेश बापट के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों ने कुछ दिन एक दूसरे को डेट भी किया लेकिन उनके बीच रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया। हालांकि फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी।
2022 में ही हुआ है आमिर का तलाक
वहीं आमिर अली का भी अपनी पत्नी संजीदा शेख से तलाक हुआ है। आमिर अली और टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख की शादी 2012 में हुई थी। दोनों ने 2019 में सरोगेसी के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शमिता शेट्टी साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। अब वो जल्द ही The Tenant फिल्म में नजर आने वाली हैं, जोकि 10 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स