शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन ने की शादी, एक्ट्रेस ने शेयर की अपने स्पेशल डे की पहली Pics
शमा सिकंदर ने जेम्स मिलिरॉन के साथ अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने सोमवार को गोवा में जेम्स के साथ व्हाइट वेडिंग की। इंस्टाग्राम पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शमा ने लिखा, whole और साथ में उन्होंने दिल और अंगूठी का इमोजी भी शेयर किया।
तस्वीरों में दोनों अपनी शादी के जोड़े में पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शमा व्हाइट कलर के फिटेड गाउन और शीर वेल में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है और बालों में मेसी बन बनाया है। उन्होंने अपने लुक को डैंटी इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं जेम्स व्हाइट टक्सीडो में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने बालों को पीछे के ओर स्टाइल किया हुआ है।
पहली तस्वीर शमा और जेम्स की क्लोजअप पिक है, जिसमें दोनों कैमरा की ओर देख रहे हैं और एक दूसरे को पकड़ कर खड़े हैं। शमा ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया है। दूसरी तस्वीर शमा की केंडिड फोटो है, जिसमें वो स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं और वह अपने ब्राइडल बुके को देख रही हैं। जब ग्रूम ने शमा को गले लगाया तो उनकी आंखें बंद थीं।
इससे पहले शमा और जेम्स ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। संगीत की एक तस्वीर शेयर करते हुए शमा ने लिखा था, ”एक रात जो हमेशा याद रहेगी… इतना सारा प्यार और इतना सारा ग्रेटिट्यूड”।
पिछले महीने एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में शमा ने कहा था कि वह और जेम्स पिछले दो सालों से शादी करने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा था, हमारी व्हाइट वेडिंग होगी और ये दो दिन का प्रोग्राम होगा। हम इसे इंटरनेशनल रखेंगे क्योंकि हमारे अधिकतर रिश्तेदार अब्रोड में हैं। यह इंडिया मीट्स अमेरिका वेडिंग होगी। मुझे व्हाइट वेडिंग देखना काफी पसंद है लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं अपनी शादी कैसी चाहती हूं।
गौरतलब है कि शमा और जेम्स 2015 में मुंबई में एक म्यूचुअल दोस्त के जरिए मिले थे और इसके कुछ समय बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी।