home / एंटरटेनमेंट
shalin sumbul

Bigg Boss 16: शालीन की जर्नी वीडियो में सुंबुल को देखना नहीं आया एक्ट्रेस के फैन्स को पसंद, खूब किया रिएक्ट

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को प्रियंका चहर चौधरी की घर में जर्नी और शालीन की जर्नी दिखाई गई थी। शो अपने फिनाले के मुहाने पर है और 12 फरवरी को दर्शक किसी एक कंटेस्टेंट को ट्रॉफी लेते हुए देखेंगे। शुरू से ही शो में दिखाई बातों पर शो के फैन्स अलग-अलग तरह की टिप्पणियां देते हैं और एक बार फिर शो के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट की जर्नी वीडियो को लेकर हो रहा है। दरअसल शालीन की जर्नी वीडियो में मेकर्स ने उनके और टीना के मोमेंट्स तो दिखाए ही हैं, उनके और सुंबुल के इक्वेशन को भी दिखाया है। इसमें सुंबुल का शालीन और टीना के करीब आने पर उनके रिएक्शन से लेकर उनके पापा का शालीन के लिए बोलना और सलमान का सुंबुल को ऑब्सेस्ड बोलना भी दिखाया गया था। 

Bigg Boss 16 Day 131 February 9 Highlights: अपनी जर्नी वीडियो देखकर प्रियंका और शालीन हुए इमोशनल और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

अब सुंबुल के फैन्स इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि मेकर्स ने इस वीडियो में सुंबुल को क्यों घसीटा है। एक फैन ने लिखा है, दिमाग खराब है इनका। किसी लड़की को इसमें क्यों लाना जब वो घर में पहले ही काफी सफर कर चुकी है।

वहीं कुछ लोगों ने बिग बॉस पर गलत एडिटिंग के इल्जाम लगाए हैं तो किसी ने इसे टीआरपी ऊपर करने के लिए किया गया डर्टी गेम कहा है। 

ADVERTISEMENT

हालांकि सुंबुल तौकीर खान की बिग बॉस में अपनी अलग जर्नी थी और शालीन से इस पूरी जर्नी में उन्हें काफी नाराज भी दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने शालीन को कई बार नॉमिनेट भी किया था तो शालीन की जर्नी में सुंबुल का दिखाया जाना इतनी बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के फिनाले में सुंबुल के फैन्स उन्हें परफॉर्म करते देखेंगे।

10 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text