Bigg Boss 16: शालीन की जर्नी वीडियो में सुंबुल को देखना नहीं आया एक्ट्रेस के फैन्स को पसंद, खूब किया रिएक्ट
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को प्रियंका चहर चौधरी की घर में जर्नी और शालीन की जर्नी दिखाई गई थी। शो अपने फिनाले के मुहाने पर है और 12 फरवरी को दर्शक किसी एक कंटेस्टेंट को ट्रॉफी लेते हुए देखेंगे। शुरू से ही शो में दिखाई बातों पर शो के फैन्स अलग-अलग तरह की टिप्पणियां देते हैं और एक बार फिर शो के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट की जर्नी वीडियो को लेकर हो रहा है। दरअसल शालीन की जर्नी वीडियो में मेकर्स ने उनके और टीना के मोमेंट्स तो दिखाए ही हैं, उनके और सुंबुल के इक्वेशन को भी दिखाया है। इसमें सुंबुल का शालीन और टीना के करीब आने पर उनके रिएक्शन से लेकर उनके पापा का शालीन के लिए बोलना और सलमान का सुंबुल को ऑब्सेस्ड बोलना भी दिखाया गया था।
अब सुंबुल के फैन्स इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि मेकर्स ने इस वीडियो में सुंबुल को क्यों घसीटा है। एक फैन ने लिखा है, दिमाग खराब है इनका। किसी लड़की को इसमें क्यों लाना जब वो घर में पहले ही काफी सफर कर चुकी है।
Demaag kharab hai enka. Why bring that girl who suffered so much because of those too again and as the third wheel? That was way off!#BiggBoss16 #SumbulTouqeerKhan #NimritKaurAhluwalia https://t.co/4HpsCtr9R9
— Benth✌️ (@Kybenth) February 9, 2023
वहीं कुछ लोगों ने बिग बॉस पर गलत एडिटिंग के इल्जाम लगाए हैं तो किसी ने इसे टीआरपी ऊपर करने के लिए किया गया डर्टी गेम कहा है।
Demaag kharab hai enka. Why bring that girl who suffered so much because of those too again and as the third wheel? That was way off!#BiggBoss16 #SumbulTouqeerKhan #NimritKaurAhluwalia https://t.co/4HpsCtr9R9
— Benth✌️ (@Kybenth) February 9, 2023
हालांकि सुंबुल तौकीर खान की बिग बॉस में अपनी अलग जर्नी थी और शालीन से इस पूरी जर्नी में उन्हें काफी नाराज भी दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने शालीन को कई बार नॉमिनेट भी किया था तो शालीन की जर्नी में सुंबुल का दिखाया जाना इतनी बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस के फिनाले में सुंबुल के फैन्स उन्हें परफॉर्म करते देखेंगे।