शाहरुख खान के बारे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि पठान एक्टर सिर्फ अपनी फिल्मों से नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैन्स और फैमिली के साथ अपनी बातचीत से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। चाहे किसी मनचले फैन की टांग खींचनी हो, अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहना हो या फिर अपने बच्चों की तस्वीरों पर कमेंट करना हो, शाहरुख के कमेंट्स इग्नोर करने वाले नहीं होते हैं और ज्यादातर काफी दिल को छूने वाले और रिलेट करने वाले होते हैं।
सुहाना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दुबई में हुए एक इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वो एक तस्वीर में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दिख रही हैं, एक तस्वीर में उन्होंने पिंक नूड स्ट्रैप मिनी ड्रेस पहनी है और एक में वो शनाया कपूर और गौरी खान के साथ दिख रही हैं।
शाहरुख ने अपनी लाडली बेटी की इन तस्वीरों पर जो कमेंट किया है वो आज के यंगस्टर के लाइफ स्टाइल और फैशन लाइक्स के बारे में काफी कुछ बयां करता है। शाहरुख ने कमेंट में लिखा है, टू एलीगेंट बेबी….ये उससे बिलकुल अलग है जो पायजामें तुम घर में पहनकर घूमती रहती हो।
वैसे इसके पहले भी शाहरुख ने कई बार सुहाना के पोस्ट पर बिलकुल अगल तरह के कमेंट किए हैं और उनके ये कमेंट्स हमेशा ही लोगों का दिल जीतने वाला होता है।
कुछ दिनों पहले ही जब ट्यूजडे इंस्पिरेशन कैप्शन के साथ सुहाना ने अपनी डायरी पर एक्टिंग लिखा हुआ एक पोस्ट शेयर किया था तब भी शाहरुख का कमेंट कुछ ऐसा ही था। शाहरुख ने लिखा था, जो भी मुझे एक्टिंग के बारे में नहीं आता है वो मैंने तुम्हारे लिए छोड़ दिया है कि तुम उन्हें सीखो और मुझे भी सिखाओ।