गौरी खान की पहचान अब सिर्फ एक सेलिब्रिटी वाइफ की नहीं है, वो एक एंटरप्रेन्योर और जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट को डिजाइन कर चुकी हैं। हाल ही में गौरी खान ने अपने द्वारा किए गए डिजाइन्स पर एक कॉफी टेबल बुक, माय लाइफ इन डिजाइन भी पब्लिश की है। गौरी खान ने गॉर्जियस फैमिली फोटो के साथ दी अपने डेब्यू बुक की जानकारी, कहा, “परिवार से घर बनता है”
इस बुक का फोरवर्ड यानी प्रस्तावना खुद गौरी के पति और एक्टर शाहरुख खान ने लिखी है। एक यूजर ने शाहरुख द्वारा लिखी इस प्रस्तावना की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है।
the foreword written by srk for gauri's new book is so sweet 🫶🏻 pic.twitter.com/vfU6binJpj
— tara (@sarphiriiiii) April 20, 2023
इस प्रस्तावना में शाहरुख खान ने गौरी से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया है जिनमें एक ये है कि कैसे गौरी ने डिजाइनिंग करना शुरू किया। शाहरुख ने बताया है कि जब आर्यन खान का जन्म होने वाला था तो कपल ने नया घर खरीदा और गौरी ने ही घर को अपने से सजाने का निर्णय लिया क्योंकि वो डिजाइनर का खर्च उठा नहीं सकते थे। एक्टर ने लिखा है, “कहने की जरूरत नहीं है, यह हमारे साधनों से परे था, लेकिन हमें रहने की जगह की आवश्यकता थी, क्योंकि हम आर्यन को उम्मीद कर रहे थे। इसलिए, चुनाव किया गया, कि जब हमारे पास पैसा होगा तो हम और सामान खरीदेंगे। हम एक डिजाइनर अफोर्ड नहीं कर सकते थे इसलिए यह काम गौरी ने अपने ऊपर ले लिया। उन्होंने आगे कहा, “हम एक बार एक सोफा खरीदने गए थे, लेकिन चूंकि यह बहुत महंगा था, हमने अपनी एक यात्रा के दौरान सोफे के लिए लेदर खरीदा और फिर गौरी द्वारा नोटबुक में डिजाइन किए गए सोफे को बनाने के लिए किसी बढ़ई का इंतजार किया।”

इसके बाद जब कपल ने मन्नत खरीदा तो उस वक्त भी इतने बड़े घर को खरीदने में कपल के सारे पैसे खत्म हो गए थे। शाहरुख ने लिखा है, फिर गौरी ने डिजाइनिंग का काम संभाला और जो हमारी जरूरत से शुरू हुई थी वो पैशन बन गई।
आगे शाहरुख ने ये भी बताया है कि मन्नत जैसे बड़े घर को सजाने के लिए गौरी ने नई चीजें सीखनी शुरू की और ये पता लगाया कि घर में सारी सुविधाएं, सामान और सौंदर्य को एक साथ कैसे लाया जाता है।
ये भी पढ़े-
NMACC ईवेंट में गौरी खान से लड़ते दिखे शाहरुख खान, Viral Video पर फैंस ने कही ये बात
एक स्मार्टफोन के प्राइस में डस्टबिन बेच रही हैं गौरी खान, लैंप की कीमत जानकर तो हो जायेंगे हैरान