बॉलीवुड के किंग और क्वीन शाहरुख खान आज भले ही जितने भी फेमस हों लेकिन 30 साल पहले उनके पेरेंट्स उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। शाहरुख खान अक्सर कहते हैं कि उन्होंने उसी लड़की से शादी की जिसके साथ उन्होंने पहली बार डांस किया और 30 साल साथ में रहने के बाद हमें दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ नई चीजें पता चली हैं। दरअसल, एक्टर शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए अपना नाम बदलकर अभिनव रखा था। शाहरुख खान और गौरी खान एक दूसरे के स्वीटहार्ट हैं और दोनों का रिलेशनशिप बताता कि यह कितना स्ट्रॉन्ग है और दोनों एक दूसरे करीब हैं।
गौरी खान ने अबू जानी के शो फर्स्ट लेडीज में अपने पेरेंट्स के बारे में बताया और कहा कि वह उनकी इंटरफेथ शादी के लिए तैयार नहीं थे और इस वजह से शाहरुख ने किस तरह से उनसे शादी करने के लिए अपना नाम बदला ताकि उन्हें यकीन हो कि वो हिंदू में विश्वास करता है। हम दोनों इतने छोटे थे और हमने शादी करने का फैसला किया था और मैंने ऐसे इंसान से शादी का फैसला किया था जो फिल्मों में काम करने जा रहा था और दूसरे रिलीजन का था। गौरी ने यह भी बताया कि दोनों ने शाहरुख का नाम बदलने के लिए कितनी बच्चों वाली चीज की थी। हमने उनका नाम बदल कर अभिनव कर दिया ताकि वह हिंदू लगे लेकिन यह सही में बहुत ही सिली और चाइल्डिश था।

शाहरुख खान, गौरी से काफी प्यार करते हैं और उस वक्त वह उनके पेरेंट्स को खुश करने के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार थे और इस वजह से अपना नाम बदलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। और आज शादी के 30 साल बाद गौरी के पेरेंट्स को वाकई उनपर काफी गर्व महसूस होता होगा क्योंकि वह भारत के सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टार में से एक हैं। इतना ही नहीं कबीर खान भी दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ बताते हैं, उनका कहना है कि शाहरुख खान को वह हमेशा गौरी के बॉयफ्रेंड के रूप में जानते थे जब्कि वह कॉलेज में उनके सीनीयर थे। गौरी और मैंने एक म्यूजिकल वेस्ट साइड स्टोरी के प्रोडक्शन में हिस्सा लिया था और उसमें हम दोनों डांसर थे। कबीर खान ने यह भी बताया कि गौरी बहुत ही अच्छी डांसर है।