home / वेडिंग
शाहिद कपूर ने बहन सनाह के लिए लिखा इमोशनल नोट, मीरा राजपूत ने भी शेयर की ब्राइड की Pics

शाहिद कपूर ने बहन सनाह के लिए लिखा इमोशनल नोट, मीरा राजपूत ने भी शेयर की ब्राइड की Pics

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने, सनाह कपूर को उनकी शादी की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर की है। बता दें कि सनाह, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं और उन्होंने मनोज पावहा और सीमा पावहा के बेटे मयंक पावहा से बुधवार को महाबलेश्वर में शादी की है। शाहिद ने इस खास मौके पर खुद की और सनाह की तस्वीर शेयर की है और इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है।

अपनी और सनाह की साथ में तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘समय कितनी तेजी से उड़ जाता है और अब हमारी छोटी बिट्टो दुल्हन बन गई है। इतनी जल्दी बड़ी हो गईं मेरी बेबी सिस्टर… यह एक नए चैप्टर की खूबसूरत इमोशनल शुरुआत है। डियर सनाह कपूर तुम्हें और मयंक को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ एक ओर जहां सनाह ब्राइडल गेटअप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं शाहिद ब्लैक कुर्ते और मैचिंग जैकेट में नजर आ रहे हैं।

मीरा ने भी सनाह के ब्राइडल लुक की 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह ऑल्टर पर ब्लू और रेड लहंगे में खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है और एक हाथ से इसे पकड़ा हुआ है। इसके कमेंट में उन्होंने लिखा, प्यार के बगीचे में, एक जादू है। डार्लिंग सनाह और मयंक आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।

सनाह ने बुधवार को शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम पर मयंक के साथ 2 तस्वीरें शेयर की थीं। एक दोनों का क्लोजअप शोट है औऱ दूसरी तस्वीर वाइड एंगल से ली गई है। इन दोनों तस्वीरों में दोनों रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में सनाह ने केवल दिल का इमोजी शेयर किया है।

ADVERTISEMENT

शाहिद और मीरा ने इससे पहले वेन्यू से अपनी साथ में तस्वीर शेयर की थी।

इस तस्वीर में शाहिद ब्लैक कुर्ते और व्हाइट पजामें में नजर आ रहे हैं। वहीं मीरा कपूर व्हाइट लहंगे में दिखाई दे रही हैं। दोनों अपने लुक्स से एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही हम सनाह कपूर और मयंक पावहा को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

03 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text