मीरा राजपूत ने अपने विजडम टूथ निकलवाने का दर्द बयां करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ वो लिखती हैं, ‘आज मैं अपनी अक्ल दाढ़ निकलवाने गई थी। इसके दर्द के आगे मुझे लेबर पेन एक योगा स्ट्रेच की तरह लगा। अक्ल दाढ़ निकलवाते समय मैंने शाहिद को बहुत मिस किया। अगर वे मेरे साथ होते तो इस बार शायद मैं उनका हाथ तोड़ ही देती। क्योंकि मेरी दो डिलीवरी के दौरान मुझे इतना दर्द हुआ था की मैंने शाहिद के हाथ में लगभग कई फ्रैक्चर कर ही दिए थे।’
मीरा राजपूत की पोस्ट पढ़कर हर किसी को अपने-अपने दांत का दर्द याद आ गया और लोग उनसे सहानुभूति जताने लगे। वहीं इससे पहले मीरा राजपूत ने कुछ दिनों पहले एक टीवी इंटरव्यू में अपने प्रेग्नेंसी पीडियड को याद कर शाहिद को लेकर भी कई सारी बातें कीं। उन्होंने बताया था कि कैसे शाहिद एक अच्छे पति और दोस्त की तरह उनका प्रेग्नेंसी के दिनों में ख्याल रखते थे। यहीं नहीं मीरा ने ये भी शेयर किया था कि शाहिद पीरियड्स के दौरान भी काफी केयर करते हैं।
बीते दिनों मीरा ने शाहिद के साथ अपनी गोवा वेकेशन की तस्वीरें जमकर साझा की थीं। मीरा का बोल्ड अंदाज देखकर फैंस भी हैरान रह गये थे। मीरा राजपूत ने पहली बार सोशल मीडिया पर इतने बोल्ड फोटो शोयर किया था।
शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर है और लोग इन्हें खूब पसंद भी करते हैं। आपको बाता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के दो बच्चे हैं। बेटी मीशा 4 साल की है, जबकि बेटा जैन 2 साल का है।
POPxo की सलाह: अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें MyGlamm के ये शानदार प्रोडक्टस।