शाहिद कपूर और करीना कपूर एक समय इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल थे । दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी अच्छी थी, उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री उससे भी ज्यादा मैजिकल। दोनों की फिल्म जब वी मेट इंडस्ट्री की कल्ट फिल्मों में से एक है। आज दोनों सेलेब्स अपनी-अपनी लाइफ में बिजी और खुश हैं। इनकी सबसे अच्छी बात है कि जब भी इन्हें मौका मिलता है ये एक दूसरे के लिए अच्छी बातें ही बोलते हैं।
शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म ब्लडी डैडी को प्रमोट कर रहे हैं और हाल ही में एक रैपिड फायर के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वो आज भी करीना की किस क्वालिटी से प्रभावित हैं। शाहिद से पूछा गया कि वो करीना और दीपिका से एक चीज क्या लेना चाहेंगे। इस पर शाहिद ने करीना की तारीफ करते हुए कहा कि एक्ट्रेस में हमेशा से सुपरस्टार क्वालिटी है, उसकी पहली फिल्म से ही, और ये उसकी बहुत खास बात है।

इसी बातचीत में शाहिद से फिर पूछा गया कि अगर वो सैफ से मिलेंगे तो क्या करेंगे, तो इस पर एक्टर ने कहा कि सैफ के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं और दोनों ने साथ में एक फिल्म भी की है। शाहिद ने कहा, मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को हाय कहेंगे। हम एक ही जिम में जाते थे, हमने एक फिल्म भी की है।
शाहिद ने बच्चों को दिखाई है फिल्म जब वी मेट
हाल ही में, शाहिद ने खुलासा किया कि उनकी बेटी मीशा और बेटे जैन ने उन्हें पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा था। इस साल वैलेंटाइन्स डे के दौरान शाहिद और करीना की फिल्म जब वी मेट को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया और तभी उनके बच्चे ये फिल्म देखने गए। शाहिद ने ये भी बताया कि बच्चों को जब वी मेट दिखाने का निर्णय उनकी पत्नी मीरा का था क्योंकि उन्हें लगा कि बच्चों के लिहाज से शाहिद की यही फिल्म फैमिली के देखने योग्य है।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं