कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप ने दुनियाभर का हाल बेहाल कर दिया है। हर कोई इससे लड़ने के नए तरीकों पर अमल करने की कोशिश में लगा हुआ है। भारत में भी 21 दिनों के लिए हर तरह की परिवहन सेवा पर रोक लगा दी है, जिससे लोग खुद-ब-खुद अपने घरों में लॉकडाउन (lockdown) होकर रहें। नेता-अभिनेता से लेकर आमजन तक, सभी एक-दूसरे को कोरोनावायरस व लॉकडाउन और उसके प्रभावों के प्रति जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को जनसभा में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने हाथ जोड़कर सबसे आग्रह किया था कि कहीं घूमने-फिरने के बजाय देश के सभी लोग अगले 21 दिनों तक अपने घरों में कैद होकर रहें।
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बात की गंभीरता को समझाते हुए यह तक कहा था कि इन 21 दिनों तक लोगों को समझना होगा कि उनके घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है और देश के किसी भी नागरिक (आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत या बेहद ज़रूरी स्थिति उत्पन्न हो जाने पर रियायत है) को उसे पार नहीं करना है। यह फैसला देश व सभी नागरिकों की भलाई के लिए लिया गया है।
देश में कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ने के बाद से ही सभी सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने तरीकों से अपने फैंस को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वे लगातार अपने पोस्ट्स और वीडियोज़ के ज़रिए सभी को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कई सेलेब्स तो घर में काम करते हुए अपने वीडियोज़ के साथ ही अपने वर्कआउट एट होम टिप्स भी शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी कुछ दिनों पहले तक अपने फैंस को स्टे एट होम का संदेश दे रहे थे।
उनकी इंस्टाग्राम फीड को देखा जाए तो उन्होंने दो दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें ब्लैक बैकग्राउंड पर कबीर सिंह के उनके स्टिल के साथ ‘शब्बा खैर’ लिखा हुआ है।
अपने फैंस को खुद को घरों में सुरक्षित रहने देने के बाद की सलाह देने वाले शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बारे में एक खबर मीडिया में आ रही है। बॉलीवुड हंगामा में पब्लिश हुई रिपोर्ट की मानें तो शाहिद कपूर कोरोनावायरस लॉकडाउन की अवहेलना करते हुए अपने परिवार सहित मुंबई से पंजाब स्थित ब्यास पहुंच चुके हैं। दरअसल, शाहिद कपूर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पक्के फॉलोअर हैं और वहां डेरे में उनका घर भी है।
उनकी पत्नी मीरा भी राधा स्वामी की भक्त हैं। वैसे तो पूजा-पाठ के सभी स्थलों के बंद होने के बाद से डेरा भी बंद है, मगर वहां उन लोगों के जाने की मनाही नहीं है, जिनके वहां घर हैं। अगर यह खबर सच है तो सवाल यह उठता है कि आखिर शाहिद कपूर लॉकडाउन तोड़कर परिवार सहित वहां तक पहुंचे कैसे!