लगता है इन दिनों इंटरनेट हैकर्स की नजर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर आकर टिक गई है। तभी तो पहले कृति सेनन और अब शाहिद कपूर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट किसी ने हैक कर लिए। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक हैकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था। मगर कुछ समय बाद ही कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर से चंगुल से आजाद करा लिया। कुछ ऐसा ही हुआ शाहिद कपूर के साथ भी। हाल ही में दोबारा पापा बने शाहिद कपूर ने सोचा भी नहीं होगा कि एक तरफ जहां वो और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बेटी मीशा का भाई आने की खुशी मना रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ कोई उनका इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक कर रहा होगा।
हैकर ने कैटरीना को बोला आई लव यू
आपको बता दें कि जिस शख्स ने शाहिद कपूर के अकाउंट को हैक किया उसने कुछ ही देर में बड़े ही मज़ेदार पोस्ट शेयर किए। हैकर ने शाहिद के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को आई लव यू तक बोल दिया। लगता है हैकर का इरादा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का तलाक करवाना था!
इतना ही नहीं हैकर ने फिल्म “पद्मावत” में शाहिद कपूर के निभाए राजा रतन सिंह के किरदार को सीरियसली लेते हुए अलाउद्दीन खिलजी पर भी कई बातें लिख दीं। आप खुद ही देखिए शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर हैकर के शैतानी दिमाग से निकले हुए कुछ पोस्ट।
कुछ समय के लिए हैकर ने शाहिद कपूर के सभी प्रोफाइल पिक्चर हटा कर उसपर अपना लोगो भी चिपका दिया।
हैकर की मानें तो उसी ने एक्ट्रेस कृति सेनन के अकाउंट को भी हैक किया था। इसकी जानकारी भी हैकर ने शाहिद कपूर के अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।
हालांकि कुछ समय बाद ही शाहिद कपूर की टेक टीम ने उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैकर से मुक्त करा लिया। अब देखना ये है कि हैकर की लिस्ट में अगला नंबर किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का है।
इमेज सोर्सः Instagram, Twitter
ये भी पढ़ें
#OMG: हैक हुआ कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस से की ये अपील
“जलेबी” फिल्म के पोस्टर का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, अनुष्का शर्मा ने ली चैन की सांस
कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा ने शेयर की स्कूल ड्रेस में फोटो, कहा, “ज़िन्दगी से बेखबर थी तब…”
छोटे पर्दे के ये 5 कृष्ण रहे हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय, कुछ के तो पैर तक छूते थे फैंस