ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अब शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, हैकर चाहता था शाहिद और मीरा का तलाक!

अब शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, हैकर चाहता था शाहिद और मीरा का तलाक!

लगता है इन दिनों इंटरनेट हैकर्स की नजर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर आकर टिक गई है। तभी तो पहले कृति सेनन और अब शाहिद कपूर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट किसी ने हैक कर लिए। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एक हैकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया था। मगर कुछ समय बाद ही कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैकर से चंगुल से आजाद करा लिया। कुछ ऐसा ही हुआ शाहिद कपूर के साथ भी। हाल ही में दोबारा पापा बने शाहिद कपूर ने सोचा भी नहीं होगा कि एक तरफ जहां वो और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बेटी मीशा का भाई आने की खुशी मना रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ कोई उनका इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट हैक कर रहा होगा।

shahid

हैकर ने कैटरीना को बोला आई लव यू

आपको बता दें कि जिस शख्स ने शाहिद कपूर के अकाउंट को हैक किया उसने कुछ ही देर में बड़े ही मज़ेदार पोस्ट शेयर किए। हैकर ने शाहिद के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को आई लव यू तक बोल दिया। लगता है हैकर का इरादा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का तलाक करवाना था!

1234

ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं हैकर ने फिल्म “पद्मावत” में शाहिद कपूर के निभाए राजा रतन सिंह के किरदार को सीरियसली लेते हुए अलाउद्दीन खिलजी पर भी कई बातें लिख दीं। आप खुद ही देखिए शाहिद कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट पर हैकर के शैतानी दिमाग से निकले हुए कुछ पोस्ट।

12

Shahid 2

कुछ समय के लिए हैकर ने शाहिद कपूर के सभी प्रोफाइल पिक्चर हटा कर उसपर अपना लोगो भी चिपका दिया।

ADVERTISEMENT

123456

हैकर की मानें तो उसी ने एक्ट्रेस कृति सेनन के अकाउंट को भी हैक किया था। इसकी जानकारी भी हैकर ने शाहिद कपूर के अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।

Shahid Kriti

हालांकि कुछ समय बाद ही शाहिद कपूर की टेक टीम ने उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैकर से मुक्त करा लिया। अब देखना ये है कि हैकर की लिस्ट में अगला नंबर किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी का है।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram, Twitter 

ये भी पढ़ें

#OMG: हैक हुआ कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस से की ये अपील

“जलेबी” फिल्म के पोस्टर का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मज़ाक, अनुष्का शर्मा ने ली चैन की सांस

ADVERTISEMENT

कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा ने शेयर की स्कूल ड्रेस में फोटो, कहा, “ज़िन्दगी से बेखबर थी तब…”

छोटे पर्दे के ये 5 कृष्ण रहे हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय, कुछ के तो पैर तक छूते थे फैंस

06 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT