शाहिद कपूर की बहन सना आज करेंगी मयंक पावहा से शादी, देखें प्रीवेडिंग वेस्टिविटीज की Photo और Video
दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सनाह कपूर आज महाबलेश्वर, महाराष्ट्र में शादी करने वाली हैं। सनाह के पिता पंकज कपूर ने इसकी पुष्टि की है और एक लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा, मैं इस बारे में अधिक बात नहीं करना चाहता हूं लेकिन ये सच है कि मेरी बेटी आज शादी करने वाली है। बता दें कि सनाह कपूर, एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी करेंगी।
सनाह के कजिन और एक्टर विवान शाह ने दोनों की वेडिंग फेस्टिविटीज की एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सनाह कपूर और मयंक पावहा आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं और मुझे आप दोनों पर बहुत गर्व है। इसके साथ उन्होंने मल्टिपल हार्ट और गले लगाने वाले इमोजी शेयर किए हैं।
सनाह कपूर ने 2015 में फिल्म शानदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इसके बाद वह 2018 में खजूर पर अटके में भी दिखाई दी थीं जिसमें उनके साथ मनोज पावहा और सीमा पावहा ने, विनायक पाठक और डॉली अहलूवालिया ने काम किया था। वह सरोज का रिश्ता में भी नजर आई थीं।
पंकज कपूर और नीलिमा आजीम के बेटे शाहिद कपूरू ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उड़ता पंजाब, हैदर, जब वी मेट, पद्मावत और इश्क विश्क शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम कबीर सिंह है। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ दिखाई दिए थे।
इसके बाद अब एक्टर जल्द ही फिल्म जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर भी काम कर रह हैं। बता दें कि यह फिल्म इससे पहले तेलुगु में बनाई गई थी, जिसमें लीड रोल नानी ने निभाया था। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगु के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और फिल्म को बेस्ट एडिटिंग के लिए भी नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।