ADVERTISEMENT
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट…दोनों की शानदार जोड़ी पहली बार नजर आएगी फिल्म ‘शानदार’ में!! आज ‘शानदार’ का ट्रेलर launch होने के साथ ही लगता है शाहिद शादी के बाद recharge होकर आए हैं और एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में शाहिद के real life daddy पंकज कपूर भी कॉमेडी अवतार में दिखाई देंगें। ‘मकबूल’ और ‘हैदर’ जैसी serious, intense फिल्मों के बाद बाप-बेटे की यह जोड़ी एक साथ पर्दे पर कैसे हंसाएंगी…ये देखना सच में बहुत interesting होगा।
‘क्वीन’ का जादू लोग अभी भूले नहीं हैं और उसी के निर्देशक विकास बहल लाए हैं फिल्म ‘शानदार’। ट्रेलर देखने से ही पता लग रहा है कि बॉलीवुड के ये दो cutest stars एक बेहद cute और romantic फिल्म के साथ लोगों का दिल जीत लेंगें।
तो अब बिना देर किए देखिए ‘शानदार’ का यह ट्रेलर-
ADVERTISEMENT
05 May 2016
ADVERTISEMENT