ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
रेसिपी ऑफ द डे – शाही टुकड़ा

रेसिपी ऑफ द डे – शाही टुकड़ा

फेस्टिवल टाइम में, खासतौर पर दीवाली के सभी त्योहारों के दौरान रोज़-रोज़ कुछ न कुछ मीठा घर में ही बनाना जरूरी है। ऐसे में रसोवरा के कॉरपोरेट शेफ महाराज हेमाराम चौधरी हमें सिखा रहे हैं शाही टुकड़ा रेसिपी, जो बनाने में आसान है और स्वाद में टेस्टी भी…

सामग्री

फुल फैट मिल्क 500 मिली

चीनी 5 बड़ा चम्मच

इलायची पाउडर ½ चम्मच

ADVERTISEMENT

केसर एक चुटकी

बादाम 2 बड़ा चम्मच कटे हुए

पिस्ता  2 बड़ा चम्मच कटे हुए

घी 2 बड़ा चम्मच

ADVERTISEMENT

ब्रेड 6-7 स्लाइस

पानी 200 मिली

गार्निशिंग के लिए

कटे बादाम 2 चम्मच

कटे पिस्ता 2 चम्मच

ADVERTISEMENT

रबड़ी बनाने की विधि

एक बर्तन में मिल्क को उबाल लें।

इसमें इलायची पाउडर और केसर, एक बड़ा  चम्मच या अपने स्वाद के अनुसार चीनी मिलाएं।

दूध को एक ¼ होने तक उबालें और लगातार चलाते रहें।

अब ऑच को हल्की कर दें और गाढ़ा होने पर मिल्क ऑच से उतार लें।

ADVERTISEMENT

अब इसमें कटे हुए बादाम और पिस्ता मिला दें।

रेसिपी में डालने के लिए आप Shivram Peshawari & Bros Combo of Almonds and Pistachios खरीद सकते हैं। बादाम और पिस्ता के इस कॉम्बो की कीमत सिर्फ 619 रुपये है। 

शुगर सिरप बनाने की विधि

करीब 200 मिली. पानी में 3 बड़े चम्मच चीनी मिलाएं।

इसे एक तार की चाशनी (उंगलियों में लेकर जब एक तार न बनने लगे।) बनने तक उबालें।

ADVERTISEMENT

अब ऑच को बंद करके इसमें थोड़ा सा इलायची पाउडर डालें।

ब्रेड स्लाइस बनाने की विधि

ब्रेड स्लाइस को तिकोने आकार में काटें।

अब एक बर्तन में 1 चम्मच घी गर्म करें।

इस घी में तिकोनी ब्रेड स्लाइस को गोल्डन होने तक दोनों ओर से सेकें।

ADVERTISEMENT

इसी तरह से सभी स्लाइसेज़ को सेकें।

असेम्बलिंग

ब्रेड स्लाइसेज़ को शुगर सिरप में डिप करें और तुरंत ही निकाल लें।

इन स्लाइसेज़ को सर्विंग प्लेट में सजा दें।

अब हर स्लाइस के ऊपर रबड़ी डालें।

ADVERTISEMENT

कटे पिस्ता और बादाम से गार्निश करके सर्व करें।

कोई भी रेसिपी सर्व करने के लिए आप VareEsha Moroccon Blue Ceramic Triangle Serving Plates ले सकती हैं। 2 प्लेट्स का यह सेट सिर्फ 719 रुपये मूल्य का है।

 

17 Oct 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT