ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
शहीर शेख ने ये रखा है बेटी का नाम, नई पोस्ट में किया खुलासा

शहीर शेख ने ये रखा है बेटी का नाम, नई पोस्ट में किया खुलासा

शहीर शेख और रुचिका कपूर ने अपनी नन्ही परी का इस दुनिया में स्वागत किया है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम भी फैंस के साथ हाल ही में शेयर किया है। शहीर और रुचिका ने अपनी बेटी का नाम आन्या रखा है। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की है। 

शहीर शेख ने अपनी और पत्नी की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जीवनभर के लिए मुझे एक तोहफा मिला है। इसके लिए मैं बेहद ही शुक्रगुजार हूं… मैं केवल आप सभी की दुआएं और प्यार चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इस यात्रा में हमारे साथ हैं। हमें अपनी दुआ में याद रखें #Anaya।’

शहीर के इंडस्ट्री के दोस्तों जैसे कि रशमी देसाई और रवी भाटिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी। बता दें कि शहीर और रुचिका ने 10 सितंबर को बेटी अनाया का स्वागत किया था। शीहर ने इस बारे में एक लीडिंग डेली को इंटरव्यू देते हुए कहा था, कि उनकी तीन भतीजी और एक भतीजा है और वह कई महीनों से उनकी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बच्चों के आसपास अच्छा महसूस करते हैं। 

पुरुषों के लिए भावनाओं को व्यक्त करने की आवश्यकता का समर्थन करते हुए, शहीर ने कहा, “यह सबसे सुंदर प्रक्रिया है। जब आप बच्चे की किक महसूस करते हैं, तो यह बहुत ही अद्भुत होता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की देखभाल की जाती है, और ठीक है कि जब वे बहुत कुछ करते हैं, लेकिन पुरुषों को भी कुछ ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक पिता भावनात्मक रूप से भी बहुत कुछ करता है। भारत में, पुरुषों को मजबूत माना जाता है, न कि साझा करने या भावनाओं को रखने के लिए। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं और खुद को व्यक्त करता हूं। ” शहीर ने यह भी कहा कि वह अपनी बेटी को लाड-प्यार से खूब बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बेटी को बिगाड़ सकता हूं। लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मैं अपने विचारों को अपने बच्चे पर कभी नहीं थोपूंगा।”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि शहीर हाल ही में पवित्र रिश्ता 2.0 के डिजिटल प्रीमियर में दिखाई दिए थे। शहीर, ने सुशांत सिंह राजपूत की जगह लेते हुए मानव का किरदार निभाया था और अंकिता फिर से अर्चना की भूमिका में दिखाई दी थीं। दोनों की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था और शहीर की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था। 

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

21 Sep 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT