एक्टर शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) अपनी बीमारी और काम ना मिलने के कारण पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में डांस दीवाने (Dance Deewane) की टीम की तरफ से माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने उन्हें आर्थिक सहायता के लिए 5 लाख रुपये दिए। शगुफ्ता अली ने डांस दीवाने के सेट पर इंडस्ट्री में अपने 36 साल की जर्नी के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री द्वारा दिए गए सपोर्ट के लिए आभार भी व्यक्त किया।
हाल ही में, इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी ने एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शगुफ्ता अली अपनी स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रही हैं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नज़र आ रहे हैं। शो के इस एपिसोड में अनिल कपूर, फरहान अख्तर और फिल्म मेकर रोहित शेट्टी भी दिखाई दे रहे हैं।
शो के सेट पर बात करते हुए शगुफ्ता अली ने कहा, पिछले 36 सालों में से 32 साल बहुत ही अच्छे रहे। मैंने बहुत स्ट्रगल किया और बहुत अच्छा काम भी किया। इस दौरान मैंने अपने परिवार और खुद का खर्चा भी उठाया लेकिन पिछले 4 सालों में मैंने बहुत ऑडिशन दिए लेकिन कुछ काम नहीं किया। इस दौरान शुगर के कारण मेरे पैर की समस्या बढ़ गई और इसका असर मेरी आंखों पर हुआ। मुझे नहीं पता लेकिन पिछले चार सालों का दर्द मुझसे झेला नहीं गया। ये सब बताते समय शगुफ्ता की आंखों में आंसू थे। शगुफ्ता ने कहा, मैंने इंडस्ट्री को 36 साल दिए हैं और ये मेरा घर है।
शगुफ्ता की बातें सुन कर शो की एंकर भारती की आंखों में भी आंसू आ गए और उन्हें शगुफ्ता को गले लगा लिया। इसके बाद एक्टर माधुरी दीक्षित ने शगुफ्ता को गले लगाया। माधुरी ने कहा, तुमने लिखा था कि तुम्हारे पास अब बेचने के लिए कुछ नहीं है। तुम आज इस स्थिति में हो और इस वजह से डांस दीवाने की टीम तुम्हारे लिए कुछ करना चाहती है और हम यहां तुमको 5 लाख का चेक रहे हैं। इस पर शगुफ्ता ने कहा, ‘तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे पास शब्द नहीं है।’
कोविड-19 लॉकडाउन ने शगुफ्ता को काफी अधिक प्रभावित किया और इस वजह से उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया, जिसने उनकी आंखों पर असर डाला। वह फिलहाल इसकी का इलाज करवा रही हैं। एक्ट्रेस 2015 में शुगर से ग्रसित पाई गई थीं। इससे पहले गुरुवार को, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कंफर्म किया कि रोहित शेट्टी ने भी शगुफ्ता की आर्थिक सहायता की है। इससे पहले नीना गुप्ता, सुमीत राघवन और सुशांत सिंह भी शगुफ्ता की आर्थिक सहायता कर चुके हैं।
शगुफ्ता ने पीटीआई को बताया कि वह 2018 से काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्रीटमेंट काफी महंगा है और इस वजह से वह आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब उन्हें इंडस्ट्री के दोस्तों से मदद मांगनी पड़ रही है क्योंकि वह इसके बिना कुछ नहीं कर पाएंगी और काम ना होने के कारण उनका स्ट्रेस लेवल बढ़ गया है। जिस वजह से उनकी शुगर बढ़ गई। अपने इलाज के लिए वह अपनी कार और ज्वेलरी सब बेच चुकी हैं लेकिन अब उनके पास कुछ नहीं है। साथ ही उनके पास म्यूचुअल फंड या फिक्स डिपोजिट भी नहीं है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!