अक्सर कहा जाता है कि शादी से ज्यादा शादी की प्लानिंग एक कपल को बदल देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी की प्लानिंग के दौरान एक कपल कई सारे अप्स एंड डाउन्स का सामना करता है और हर बार चीजें सही नोट पर खत्म नहीं होती हैं। ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस शफक नाज के साथ हुआ, जिन्होंने डी-डे से 2 महीने पहले अपनी शादी को कैंसिल कर दिया।
दरअसल, शफक मस्कट-बेस्ड बिजनेसमेन जीशान से मई 2023 में शादी करने वाली थीं। दोनों साढ़े तीन साल तक एक दूसरे को डेट भी करते रहे थे और दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड थे। हालांकि, मार्च 2023 में उन्होंने अपनी शादी कॉल ऑफ कर दी थी और काफी वक्त तक शफक ने इस बारे में बात भी नहीं की।

हाल ही में शफक ने एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में अपने इस फैसले के बारे में बताया। टीवी सीरियल चिड़िया घर की एक्ट्रेस ने कहा, ”शादी में दो इंडीविजुअल नहीं बल्कि उनके परिवार भी शामिल होते हैं। जब दो परिवार साथ में आते हैं तो अंतर नजर आने लगते हैं। हर फैमिली में शादी के वक्त प्रोबल्म होती हैं और थोड़ा डिसएग्रीमेंट भी रेहता है, खासतौर पर लव मैरिज के मामले में। निराशाजन है कि हमारे परिवारों के बीच भी कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी लेकनि मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहती हूं।”

शफक ने कहा कि वह अभी भी जीशान को डेट कर रही हैं लेकिन दोनों ने शादी के प्लान को होल्ड कर दिया है। उनका कहना है कि केवल वक्त ही बताएगा कि चीजें किस तरह से काम करती हैं।
हमेशा कहा जाता है कि हर चीज किसी न किसी कारण से होती है। तो मई में शफक और जीशान के लिए वक्त सही नहीं था लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों की शादी कभी नहीं होगी। हम उम्मीद करते हैं कि कपल जल्द से जल्द शादी कर पाए।