Secrets हम सबकी लाइफ में होते हैं.. कुछ secrets ऐसे होते हैं जो हम किसी से शेयर नहीं करना चाहते लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम शेयर करना चाहते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं वो secrets जो लड़के आपसे शेयर करना चाहते हैं..sex के बारे में!
1. उनकी fantasy की दुनिया बहुत आगे है
उतना वो आपको बताते भी नहीं जितना सोच लेते हैं। तो उनकी fantasies के बारे में जानने के लिए सबसे ज़रूरी ये है कि आप उनसे अपनी fantasies शेयर करें, तभी तो राज़ खुलेंगे न।
2. पर इसका मतलब ये नहीं कि वो सेक्स के बारे में सब कुछ जानते हैं
हां, लेकिन वो जानना ज़रूर चाहते हैं.. प्रैक्टिस से। और वो चाहते हैं कि इसी तरह आप भी जानें।
3. वो कभी-कभी hard & fast और rough भी होना चाहता है
अब क्या कहें, ये बस ऐसे ही हैं। और कभी-कभी तो दर्द में ही मज़ा है न.. इसलिए ये smooth action की बजाय rough वाला ट्राय करते हैं। बेड पर जाने के बाद किससे कंट्रोल होता है भला?
4. कभी-कभी वो भी चाहता है कि सब कुछ लम्बा चले
वो चाहता है कि ये सिलसिले कभी खत्म ही न हों इसलिए जब बेड टाइम की शुरुआत होती है तो कई बार आपके कहने के बावजूद वो ‘real sex’ शुरू नहीं करता।
5. आप दोनों कितना भी सेक्स करें, उसका मन नहीं भरता
वो और सेक्स करना चाहता है। अगर वो physically exhaust हो चुका हो तब भी, अगर आप ये सेक्स सुबह कर रहे हों तब भी।
6. आप उसकी बॉडी और दूसरे skills के बारे में क्या सोचती हैं, उसे इसकी परवाह है
वो चाहता है कि आप उसकी बॉडी को पसंद करें और वो आपको पूरी तरह satisfy कर पाए।
7. वो चाहता है कि आप खुद को भी पसंद करें
हमने पहले भी कहा है कि confidence से ज्यादा सेक्सी कुछ भी नहीं होता। और अगर आप खुद को लेकर, अपनी बॉडी को लेकर confident हैं.. अच्छा फील करती हैं तो ये उनके लिए सबसे अच्छी बात है।
GIFs: Giphy
ये स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Riwa Singh ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: ये 13 Tricks बना देंगी आपका ‘Sex-Mood’!
यह भी पढ़ें: virginity खोने से पहले ये 10 बातें ज़रूर पता होनी चाहिए