एक तरफ जहां इम्यूनिटी पाने के लिए लड़कियां सिद्धार्थ को रिझाने में लगीं हुईं हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी लड़कियों के इस अटेंशन को फुल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस टास्क के दौरान निक्की तंबोली और पवित्रा पुनिया का जबरदस्त हॉट एंड सेक्सी अवतार दिखा। खासतौर पर निक्की तंबोली और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच केमिस्ट्री देखने लायक थी। सोशल मीडिया पर लड़कियों का सिजलिंग और सेंशुअस डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
प्रोमो वीडियो में ये भी दिख रहा है कि डांस के बाद अगले टास्क में सभी सेलेक्टेड लड़कियां ड्रिंक के ग्लासेज को एक ट्रे में लेकर गार्डन एरिया में चलती हुई नजर आएंगी, लास्ट तक जिसकी ट्रे में ज्यादा ग्लासेज होंगे उसे इम्यूनिटी मिलेगी। लेकिन ये कोई आम घर नहीं है बल्कि बिग बॉस का घर है तो कोई भी टास्क नॉर्मल कैसे हो सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी लड़कियों ने एक-दूसरे के ग्लासेज धक्का मारकर गिरा दिये और निक्की तंबोली और पवित्रा के बीच जमकर बवाल हुआ।
खैर बिग बॉस का शो हमेशा से विवादित ही रहा है। अब देखना यह है कि कौन इस टास्क को जीता है और इम्यूनिटी पाकर फ्रेशर्स से कंफर्म सदस्य बन पाता है। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प रहेगा कि अब इस घर में और कौन-कौन से नए ट्विस्ट आने बाकी हैं। तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।