गर्मियों में लिनेन फैब्रिक की डिमांड काफी हाई हो जाती है। क्योंकि लिनेन एक प्राकृतिक और हल्का फैब्रिक होता है इसलिए ये गर्मियों में सबसे ज्यादा आरामदायक रहता है। यही वजह है कि कई बड़े डिजाइनर्स लिनेन फैब्रिक के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी दिल्ली में आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रीमियम लिनेन फैब्रिक ब्रांड ‘लिनेन क्लब’ के चौथे आउटलेट को लॉन्च किया।
क्यों है लिनेन सबकी पसंद
लिनेन एक एेसा फेब्रिक है जिसके चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। दरअसल लिनेन सन के पौधे लिनम यूजीटेटीसीमम के रेशों से बना एक कपड़ा होता है। गर्मियों के मौसम में इससे मिलने वाली ठंडक और ताजगी के लिए इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लिनेन के कपड़े दुनिया के सबसे पुराने कपड़ों में से एक माने जाते हैं। इसकी खासियत ये होती है की ये छूने पर ठंडे महसूस होते हैं और पहनने वाले को फ्रेश और कूल फील कराते हैं। ‘लिनेन क्लब’ ने अपने एक और स्टोर के साथ लोंगो को इस फैब्रिक में ढेर सारे विकल्प दे दिए हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया लाॅन्च
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को खास इस स्टोर के लॉन्च के लिए इंवाइट किया गया था। यहां पहुंचकर उन्होंने इस नए ब्रांड आउटलेट का उद्घाटन किया। लांच करते समय खुद रवीना ने भी लिनेन की रेड एंड गोल्डन बॉर्डर के साथ ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस मौके पर रवीना ने बताया कि उन्हें लिनेन क्लब के खूबसूरत डिजाइन बेहद पसंद हैं, जो ग्लैमरस होने के साथ आरामदायक भी हैं।
हर किस्म की विशेष रेंज उपलब्ध
‘लिनेन’ क्लब’ की तरफ से लिनेन प्रेमियों के लिए इस स्टोर में काफी कुछ उपलब्ध रहेगा। इस नए स्टोर में हर उम्र की महिलाओं के लिए काफी कुछ है। इसमें प्योर लिनेन, ब्लेंड प्रिंटेड और एम्ब्राॅयडरी से बनी विस्तृत रेंज पेश की जाएगी। इसके अलावा स्टोर में महिलाओं के लिए स्टोल, सूट्स और खूबसूरत साड़ियों के शानदार कलेक्शन भी शामिल किये गए हैं।
इमेज सोर्सः लेनिन क्लब
इन्हें भी पढ़ें
डिजाइनर अनीता डोंगरे ने ‘एंड’ के जरिए पेश किया खास समर कलेक्शन
बॉयफ्रेंड या हजबैंड को किसी खास अवसर पर गिफ्ट करें कुछ हटकर
परंपरा और फैशन का अनोखा संगम वॉयला का कांथा जूलरी कलेक्शन
शादी में कुछ ही दिन बचे हैं तो इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल