सायंतनी घोष ने बॉडी शेमिंग पर की खुलकर बात, कहा- ‘कई चीजों को लेकर सुने हैं भद्दे कमेंट्स’
इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि दुनियाभर की महिलाओं को अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर लोगों के कमेंट्स सुनने पड़ते हैं। या तो आप बहुत मोटे होते हैं, बहुत स्किनी होते हैं, बहुत लंबे होते हैं या फिर बहुत छोटे होते हैं लेकिन आप किसी भी तरह से सोसाइटी को प्लीज नहीं कर सकते हैं। सायंतनी घोष भी हमारी इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में उनके साथ हुई बॉडी शेमिंग के बारे में बात की और बताया कि इसका उनपर क्या प्रभाव हुआ है।
एक लीडिंग डेली से बात करते हुए सायंतनी घोष ने बताया कि जब वह अपने टीनेज में थीं तो उन्हें बॉडी-शेमिंग का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ”मैंने टीनेज से ही कई तरह के भद्दे के कमेंट्स का सामना किया है। एक लेडी ने कहा, तुम्हारी चेस्ट फ्लैट नहीं है, तुम खूबसूरत हो ठीक है, ऑन द हाइयर साइड यानी कि ब्रेस्ट साइज को लेकर, तुम बहुत सेक्स कर रही होंगी, हैंना? तो अगर आपको लगता है कि आप बहुत सेक्स करती हैं तो आपके ब्रेस्ट बढ़ जाते हैं। मुझे तो ये भी नहीं पता था कि इसका क्या मतलब था। और मैं उस समय वर्जिन थी”।
इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा, कि उन्होंने कास्टिंग काउच जैसी चीजों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि एक मशहूर फिल्ममेकर ने एक बार कहा था कि उन्हें उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए ताकि वह उन्हें रोल के बारे में ट्रेन कर सकें। सायंतनी ने कहा, ”मैंने इसका सामना किया है और कई बार ये डिप्रेस करने वाला था। आप खुद से सवाल करने लग जाते हो कि क्या आपके साथ कुछ गलत है? या फिर क्या मैं अपनी तरफ से सामने वाले को इस तरह की वाइब दे रही हूं कि वो मुझे इस तरह से अप्रोच कर रहे हैं? सायंतनी ने आगे कहा कि चाहे आपकी गलती ना हो लेकिन फिर भी आप खुद से सवाल करने लग जाते हैं”।
यह तो साफ है कि एक का टैलेंट काफी नहीं है और सिर्फ इसके बल पर वो इंडस्ट्री में मौजूद बुलीज से नहीं बच सकते हैं। किसी को भी कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना चाहिए। सायंतनी को लेकर हमें उनपर गर्व है कि उन्होंने अपनी स्ट्रगल के बारे में बात की। हम उम्मीद करते हैं वह अब अच्छी जगह हैं और उन्हें इस तरह की चीजें अब परेशान नहीं करती हैं।