सत्यप्रेम की कथा फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। साथ ही दर्शकों को काफी वक्त बाद इतनी शानदार लव स्टोरी देखने का मौका मिल रहा है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म का ये ट्रेलर साबित कर रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है और साथ ही दोनों की जोड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर के आते ही दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। बता दें कि यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
फिल्म के गाने और म्यूजिक की बात करें तो इस साल लग रहा है कि इस फिल्म के गाने काफी हिट होने वाले हैं। अपने शानदार विजुअल्स और स्टैंडर्ड के साथ ये फिल्म सही में प्यार और शादी का नया कॉन्सेप्ट पेश करने वाली है और ट्रेलर साबित करता है कि कार्तिक हर एक फिल्म के साथ अपनी परफॉर्मेंस को अच्छा कर रहे हैं और कियारा भी फिल्म में कथा की भूमिका में बहुत अच्छी लग रही हैं।
हमें तो सत्यप्रेम की कथा का ये ट्रेलर काफी पसंद आया है। यह लव स्टोरी है और फैंस को इस लव स्टोरी में काफी ड्रामा का तड़का भी देखने को मिलने वाला है और इस वजह से ये फिल्म काफी शानदार होने वाली है।