BB16: प्रियंका को मिला उडारियां की टीम का फुल सपोर्ट, सरगुन मेहता ने Tejo के लिए मांगे वोट्स
बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक प्रियंका चहर चौधरी शो के शुरू से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं। टीवी शो उडारियां में तेजो कौर संधू की भूमिका के लिए घर घर लोकप्रिय हुई प्रियंका को सोशल मीडिया पर लोगों का बहुत सपोर्ट मिल रहा है और अगर वो इश सीजन की विजेता घोषित हो जाएं तो शो में उनकी बोल्ड छवि और मुद्दों को देखते हुए ये ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली बात नहीं होगी।

अब प्रियंका के साथ काम कर चुके उडारियां की मेकर यानि पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और रवि दूबे ने भी एक्ट्रेस के लिए फैन्स को वोट करने की अपील की है। सरगुन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
एक में प्रियंका समेत शो के सभी एक्टर्स के साथ सरगुन खुद हैं, दूसरी में प्रियंका के साथ अंकित हैं और तीसरी में प्रियंका और उनकी को-एक्टर हैं। तस्वीर शेयर की है और साथ में कैप्शन में लिखा है, हमारी लड़की प्रियंका के लिए सपोर्ट कर रही हूं कि वो जीते और ट्रॉफी घर लाए…मेरी मम्मी पहले एपिसोड से ही कह रही है, बाकी सब खेलने आए हैं और प्रियंका जीतने आई है। सबके दिलों को जीत भी रही है।
अगर आपने वोट नहीं किया है तो उसके लिए वोट करें…तेजो फॉर विन।
प्रियंका चौधरी का बिग बॉस में सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है और वो शुरू से ही घर की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। एक्ट्रेस को शो पर लोगों को सलाह देने से लेकर हर मुद्दे में घुसने के लिए कई बार बोला गया, लेकिन वो कभी कमजोर नहीं पड़ी। सिर्फ अंकित गुप्ता को जब घर से बेघर किया गया था, उस वक्त ही एक्ट्रेस को पहली बार शो में कमजोर पड़ते देखा गया था।