ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
iifa 2022

IIFA 2022: सारा, अनन्या से लेकर दिव्या खोसला तक सेलेब्स का ग्रीन कारपेट लुक था ग्लैमर और स्टाइल से भरपूर

बॉलीवुड सेलेब्स इस वक्त अबू धाबी में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स में व्यस्त हैं और फैन्स के साथ इस इवेंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। आईफा के रेड कारपेट पर सेलेब्स का अंदाज देखने लायक है और हर सेलेब्रिटी ने अपने रेड कारपेट लुक के लिए अपना बेस्ट फुट ही आगे रखा है। स्टार्स से भरे इस इवेंट की शनिवार को हुई सेरेमनी के लिए सारा अली खान और अनन्या पांडे ने जहां अपने लिए व्हाइट एथनिक चुना था, वहीं नोरा फतेही, कृति सेनन, नरगिस फखरी और दिव्या खोसला कुमार ने स्टनिंग गाउन्स स्टाइल किया था। 

अनन्या पांडे ने पहनी साड़ी

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने इवेंट नाइट के लिए मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से व्हाइट साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया था। एक्ट्रस की साड़ी में सिल्वर सीक्विंन, पट्टी बॉर्डर और फेदर वर्क था जिसे उन्होंने क्रॉप्ड हेमलाइन और प्लंजिंग स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था। 

सारा ने स्टाइल किया शरारा

साभार- इंस्टाग्राम

सारा अली खान ने इवेंट लुक के लिए व्हाइट कलर में शरारा सेट स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने डिजाइनर फराज मनन के कलेक्शन से आउटफिट चुना था और एक्ट्रेस के आउटफिट में हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया था। सारा ने लॉन्ग स्लीव्स वाले शॉर्ट कुर्ता के साथ मैचिंग पैंट्स स्टाइल किया था। 

जैकलिन फर्नांडिस की प्री-ड्रेप्ड साड़ी

जैकलिन फर्नांडिस ने इवेंट के लिए सिल्वर कलर में प्री ड्रेप्ड साड़ी स्टाइल की थी। एक्ट्रेस की साड़ी में सीक्विंन के साथ पर्ल वर्क भी नजर आ रहा है।

ADVERTISEMENT

दिव्या खोसला ने चुना व्हाइट गाउन

एक्ट्रेस और निर्माता दिव्या खोसला कुमार ने भी इवेंट के लिए व्हाइट कलर का स्टनिंग गाउन चुना था जिसमें मिनी ड्रेस के साथ रफल लुक में लंबा सा ट्रेल अटैच था। एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही थी।

कृति सेनन का गोल्डन, लेमन यलो लुक

साभार- इंस्टाग्राम

बच्चन पांडे फेम कृति सेनन ने इवेंट के लिए गोल्डन और लेमन यलो कलर का गाउन पहना था जिसका कॉर्सेट स्टाइल बॉडी पार्ट गोल्डन था और गाउन के लोअर हिस्से में लेमन यलो कलर में रफल ट्रेल था। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ अपने बालों को स्लीक बैक बन से कंप्लीट किया था।

तमन्ना भाटिया ने पहना पिंक सिल्वर गाउन

तमन्ना ने पेल पिंक कलर के साथ सिल्वर शाइन वाला गाउन पहना था जिसे डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया था। एक्ट्रेस के गाउन का अपर पार्ट सिल्वर लुक में था और इसमें मिड रिफ तक लंबा की होल डिजाइन बनाया गया था। गाउन का लोअर पार्ट पेल पिंक कलर का था और एक्ट्रेस के परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने वाला था।

इनके अलावा ऐश्वर्या राय, लारा दत्ता समेत और कई सेलेब्स भी इवेंट में अपने गॉर्जियस अवतार में नजर आ रही थी।

ADVERTISEMENT
05 Jun 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT