सारा अली खान उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने सोशल मीडिया को हमेशा अपडेट करती रहती हैं। एक्ट्रेस हर त्योहार पर फैन्स को विश करना भी नहीं भूलती हैं। रक्षाबंधन पर भी सारा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर अपने तीनों भाइयों के कोलाज शेयर किया है और सबके लिए क्यूट राखी मेसेज भी लिखा है।
सारा ने अपने हैंडसम भाई इब्राहिम की कई तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए लिखा है, दुनिया के सबसे बेस्ट भाई को हैप्पिएस्ट राखी। मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं जितना तुम जानते भी नहीं हो। आज तुम्हें ज्यादा मिस कर रही हूं।
मैं जो भी या जिस चीज से भी तुम्हें हर्ट होगा उसे तोड़ दूंगी, लेकिन वो बस हमारा फोन नहीं होना चाहिए जिससे हम फनी नॉक-नॉक जोक्स वीडियो बनाते हैं।
सारा ने इब्राहिम के साथ एक तस्वीर और शेयर की है जिसमें वो इब्राहिम के कंधे पर बैठी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, आई लव यू द मोस्ट इगी। मुझे तुम्हारी छोटी बहन और बड़ा भाई और इसके बीच में सबकुछ होना बहुत पसंद है।
इब्राहिम ही नहीं, सारा ने तैमूर और जेह के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पिएस्ट राखी इन डार्लिंग बॉयज को। तीनों को ढेर सारा प्यार।
काम की बात करें तो सारा को लोगों ने कुछ समय पहले पर्दे पर धनुष और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे में देखा था। वो विक्की कौशल के साथ एक फिल्म के लिए शूटिंग कर रही हैं और साथ ही विक्रांत मेस्सी के साथ उनके पास गैसलाइट भी है।