ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
जानिए ऐसा क्या हुआ कि सारा अली खान ने Video शेयर कर लिखा, ‘सॉरी अम्मा अब्बा नाक काट दी मैंने’

जानिए ऐसा क्या हुआ कि सारा अली खान ने Video शेयर कर लिखा, ‘सॉरी अम्मा अब्बा नाक काट दी मैंने’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी आए दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो सुर्खियों में छा जाता है। हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो घायल नजर आ रही हैं और उनकी नाक से खून बहता दिख रहा है। सारा का चेहरा इस वीडियो में लाल नजर आ रहा है और उन्होंने अपनी नाक पर टिश्यू जैसा कुछ लगाया हुआ है जिसे हटाकर वह अपनी नाक से बह रहा खून दिखाती हैं। 

दरअसल, हाल ही में सारा ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ साथ सारा ने अपने मम्मी पापा यानी सैफ अली खान और अमृता सिंह से माफी भी मांगी है। सारा अली खान ने लिखा, “सॉरी अम्मा अब्बा इग्गी, नाक काट दी मैंने।” उन्होंने ‘नाक काट दी’ कहावत का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात रखी है। सारा अली खान के चेहरे को तो कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन नाक पर काफी चोट लगी नजर आ रही है, जिससे खून भी निकल रहा है। फैन्स सारा का यह वीडियो देख काफी परेशान हो रहे हैं। वैसे लोगों को उनका ये वीडियो और उनकी हालत देखकर समझ नहीं आ रहा है कि असल में मामला क्या है? आइए जानते हैं कि आखिर सारा को सच में चोट लगी है या फिर वो फैंस के साथ कोई शरारत कर रही हैं। 

आपको बता दें कि वीडियो में सारा अली खान नॉक-नॉक वाला गेम खेलकर अपनी चोटिल नाक दिखा रही हैं। इससे दो अंदाजे लगाए जा सकते हैं कि या तो सारा को ये चोट खेल-खेल में लगी है या फिर दरवाजे से उन्हें ये चोट लगी है। हालांकि वास्तव में उन्होंने चोट लगने की वजह नहीं बताई है। लेकिन ये तो सच है कि उन्हें चोट लगी है क्योंकि खून बहता दिख रहा है। फैंस उनके लिए चिंता भी जाहिर कर रहे हैं।

Instagram

वैसे बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और सारा की इस हालत को देख जोमैटो वाली लड़की की घटना याद कर रहे हैं,  जिसमें एक लड़की ने दावा किया था कि खाना डिलीवरी करने वाले लड़के ने उनकी नाक पर पंच मार दिया था। वैसे सारा के साथ इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ है। 

ADVERTISEMENT
Instagram

बता दें सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में दिखाई दी थीं और लव आज कल में वह कार्तिक आर्यन के साथ और कुली नंबर 1 के रिमेक में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी। इसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम कर रही हैं। 

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ अपनी त्वचा का रखें खास ख्याल।

04 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT