सारा अली खान यूं तो हमेशा ही हैप्पी, स्माइलिंग, गर्ल नेक्स्ट डोर वाले वाइब्स देती हैं। उनके इस अंदाज के सामने वो हॉट एंड सेक्सी से ज्यादा क्यूट और ब्यूटीफुल लगती हैं। लेकिन एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक देखने के बाद ऐसा लगेगा कि इस बबली एक्ट्रेस ने सेक्सी वर्ड को अपने स्टनिंग लुक्स से नए तरह से डिफाइन कर दिया है।
सारा ने हाल ही में हुए एक इवेंट से अपना सुपर स्टाइलिश लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लंदन के डिजाइनर लेबल डेविड कोमा के कलेक्शन से स्ट्रैपी, ब्लैक हाई स्लिट गाउन स्टाइल किया था। इस ड्रेस के फ्रंट में लेफ्ट साइड के वेस्ट एरिया को ट्यूल से सी थ्रू लुक दिया गया है और अपर बॉडी पार्ट में बलैक ब्रालेट अटैच किया गया है। बैक साइड से ड्रेस पूरी तरह से ब्लैक है, जबकि आगे की तरह व्हाइट बैंड से इसके डिजाइन को हाइलाइट किया गया है। ब्रांड के साइट पर इस ड्रेस का मिडी वर्जन भी है, लेकिन सारा ने इसका फ्लोर लेंथ गाउन स्टाइल किया है।
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट ऐमी पटेल द्वारा स्टाइल किया गया सारा का ये लुक एक्ट्रेस के सबसे बोल्ड लुक्स में से एक है। सारा ने इस लुक में अपने आउटफिट और फिगर को हाइलाइट करते हुए नो एक्सेसरीज लुक अपनाया है। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के लाथ स्टैपी ब्लैक हील सैंडल मैच किया है।
मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस के लुक को मिनिमल रखते हुए सिर्फ फ्लॉलेस बेस और न्यूड पिंक लिप्स यूज किया गया है और उनके बाल को सॉफ्ट वेव्स के साथ खिला रखा गया है।
ड्रेस में एक्ट्रेस का फिगर भी पूरी तरह से फ्लॉन्ट हो रहा है और ये तस्वीरें इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं। सारा के इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे समेत कई लोगों ने कमेंट में फायर इमोजी बनाया है।