ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
sara sushant

सारा ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, बताई 4 साल पहले आई केदारनाथ के सेट की बातें

सुशांत सिंह राजपूत अपनी पर्सनैलिटी, अपने स्वभाव की वजह से आज भी अपने को-एक्टर्स और अपने फैन्स के दिलों में जिंदा हैं और अकसर याद किए जाते हैं। हाल ही में फिल्म केदारनाथ के चार साल पूरे होने पर सारा अली खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और एक बार फिर अपने पहले को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। सारा ने केदारनाथ के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है। 

साभार- इंस्टाग्राम

सारा ने इस पोस्ट में अपनी पहली फिल्म का अनुभव और सुशांत से सीखी बातों का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है, 4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ था। मैं इसे फिर से जीने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। इस फिल्म के हर पल को वापस जीना चाहती हूं, सुशांत से संगीत, फिल्में, किताबें, जीवन, एक्टिंग, तारों और आकाश के बारे में सीखना, हर उगते सूरज, डूबते सूरत और चांद को देखना, नदी की आवाज को सुनना, मैगी और कुरकुरे खाना, सुबह 4 बजे उठना, गट्टू सर के द्वारा इंट्रोड्यूस किया जाना ऐर फिर से मुक्कु बनना मैं एंजॉय करूंगी। 

सारा ने सुशांत के लिए आगे लिखा है, जैसे आज रात में पूरा चांद चमक रहा है, मैं जानती हूं कि सुशांत भी अपने पसंदीदा चांद के पास किसी चमकते तारे की तरह जैसा कि वो हमेशा था और रहेगा होगा। सारा ने अपने इंस्टा रील्स में भी इस पोस्ट को शेयर किया है। ‘पवित्र रिश्ता’ के 12 साल पूरे होने पर अंकिता लोखंडे ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद

साभार- इंस्टाग्राम

बता दें सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में थे। साल 2020 के जून में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और उनका अचानक जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद था।  

ADVERTISEMENT

काम की बात करें तो सारा ने अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों साइन की है। फिल्म में सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे। सुशांत सिंह राजपूत से लेकर दिव्या भटनागर तक, जल्दी हुई इन कलाकारों की हुई मौत

08 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT