मालदीव की खूबसूरत वादियों के बीच सारा को मिला जान्हवी का साथ, वर्कआउट करते शेयर किया Video
इस फिटनेस वीडियो में दोनों साथ में फ्रंट किक विथ स्क्वाट, डंकी किक, डम्बल रोमानियाई डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। वैसे वर्कआउट करते समय दोनों का डेडीकेशन वाकई देखने लायक है। वीडियो में वो सिंगर जस्टिन बीबर का सॉग्स भी सुनाई दे रहा है। सारा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक मोटिवेशनल कैप्शन लिखा है। वो कहती है कि इस तरह से काम करने के बाद, आपको सोने जैसी चमक मिल सकती है।
बता दें कि जान्हवी पहले से मालदीव में थी। वहीं, कुछ दिन पहले सारा भी यहां पहुंची हैं। मालदीव में दोनों एक ही होटल में ठहरी हुई है। इसी वजह से यहां दोनों ही एक दूसरे की जिम पार्टनर बनी हैं। शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर वर्कआउट करते हुए इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
वैसे सारा अली खान और जान्हवी पहले से अच्छी दोस्त हैं ये तो सभी को पता है। उन्हें अक्सर कई फंक्शंस में एक साथ देखा जाता है। दोनों की वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, जान्हवी को पिछली बार फिल्म ‘रूही’ में देखा गया था। अब वो फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में भी काम कर रही हैं।
वहीं अगर बात करें मालदीव की तो ये सेलेब्स की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। क्योंकि मालदीव में चारों तरफ नजर घुमाने पर पानी ही नजर आता है, इसलिए यहां आप वाटर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए यह दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है। अब यह बात बहुत कम ही लोगों को पता होगी कि मालदीव की गिनती व्हेल व डॉल्फिन के नजारे लेने के लिए दुनिया की पांच बेस्ट जगहों में होती है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।