सारा अली खान एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, केदारनाथ फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने रणवीर अलाहबादिया के पोडकास्ट पर कई चीजों के बारे में बात की है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने करियर, ट्रोलिंग, अपने जीवन के लोवेस्ट और खराब फेज के बारे में भी बात की है। सारा अली जो अक्सर अपनी स्टेटमेंट से सुर्खियों में आती रही हैं एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में आई हैं। दरअसल, सिंबा एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की जिसका संबंध कार्तिक आर्यन से है।
क्या सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से ब्रेकअफ पर की बात?
सारा अली खान ने इंटरव्यू में बताया कि 2020 उनके जीवन का सबसे खराब फेज था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो साल उनके लिए बहुत ही बुरा था और वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हैं। सारा ने कहा कि उनके साल के खराब वक्त के बारे में ज्यादातर चीजें इंटरनेट पर हैं। सारा से जब इस बारे में उनके ख्यालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग और यह सब तुच्छ और आकस्मिक लगता है कि यह सब वास्तव में हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका दिल टूट गया था और उनके अंदर ज्वालामुखी थी और इस वजह से इंटरनेट पर जो भी था उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा।

सारा अली खान ने बताया कि 2020 किस तरह से वक्त के साथ खराब होता चला गया। जब सारा से उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साल खराब होना ब्रेकअप से ही शुरू हुआ था और इसके बाद ये और खराब होता चला गया। उस वक्त भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें थीं। उस वक्त दोनों की फिल्म लव आजकल भी रिलीज हुई थी जो फ्लॉप हो गई थी और इसके बाद कुली नंबर 1 भी क्रिटिक्स और फैंस पर अपना कमाल नहीं कर पाई थी।
करण जौहर ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप पर की थी बात
पिछले साल तक भी सारा और कार्तिक ने अपने रिश्ते पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया था। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात न की हो लेकिन दोनों के रिश्ते पर हिंत जरूर थी। इसके बाद पिछले साल ही करण जौहर ने अपने शो में दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी। इतना ही नहीं करण ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सबको दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पता है।
गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पहले ही सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की उदयपुर में साथ में तस्वीरें वायरल हुई थीं।