Cannes में डेब्यू के लिए सारा अली खान ने गाउन की जगह पहना लहंगा, लोग कर रहे हैं इस वजह से ट्रोल
कान्स फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड लवर्स और देसी फैशन लवर्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेशल रहता है। कान्स के रेड कारपेट पर हर साल कई देसी सेलेब्स पहुंचते हैं और इस बार भी कई लोकप्रिय सेलेब्स कान्स में डेब्यू करने वाले हैं। 16 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले ही दिन सारा अली खान ने फ्रेंच रिवेरा के रेड कारपेट पर अपने एथनिक लुक से लोगों का दिल जीत लिया। ऐशवर्या, दीपिका के तर्ज पर सारा ने भी अपने डेब्यू के लिए किसी इंटरनेशनल डिजाइनर का अनोखा गाउन पहनने की जगह देश के प्रसिद्ध डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से एक खूबसूरत आयवरी लहंगा सेट स्टाइल किया था और बेहद खूबसूरत भी दिख रही थी।
क्यों खास है सारा कि ये ड्रेस

सारा ने कान्स में अपने डेब्यू के साथ अपने आउटफिट से एक बार फिर दुनिया को देश के कारीगरों की प्रतिभा और भारतीय हस्तकला पेश किया है। एक्ट्रेस ने हाथ ,से एम्ब्रॉयडरी किया गया मल्टी पैनल स्कर्ट पहना था। इस के साथ एक्ट्रेस ने जो ब्लाउज मैच किया था उसमें क्रिस्टल, बीड्स और रेशम का काम किया गया था। लहंगे के साथ दो ड्रेप थे, जिसमें से एक पारंपरिक अंदाज में कंधे पर रखा गया था और दूसरा हेड वेल था जो काफी लंबा था और इस आउटफिट को इंटरनेशनल रेड कारपेट के लिए परफेक्ट बना रहा था।
क्यों हो रही हैं एक्ट्रेस ट्रोल
रेड कारपेट पर इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपने आउटफिट के लिए जो जवाब दिया वो लोगों को इतना नापसंद आया कि वो तुरंत ही एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। सारा ने कहा, “मेरा पहनावा अबू और संदीप का है। यह ट्रेडिशनल भारतीय हैंडमेड वर्क है. मुझे हमेशा अपनी भारतीयता पर गर्व रहा है, और इसलिए यह मेरा प्रतीक है।
एक्ट्रेस भारतीयता शब्द के लिए इंडियननेस शब्द का यूज किया था और लोगों को ये पसंद नहीं आया। एक यूजर ने तो सारा को ऐश्वर्या राय से कंपेयर करते हुए कहा कि ऐश्वर्या को सुनकर पता चलता है कि वो कितना जानती हैं।


वैसे सारा का डेब्यू लुक अपने आप में काफी गॉर्जियस है और हमें लगता है कि एक्ट्रेस के एक स्पॉन्टेनियस जवाब से उन्हें जज करना सही नहीं है।
- इस तरह की खुशबू वाले साबुनों को लगाने से ज्यादा काटते हैं मच्छर, Study में हुआ है खुलासा
- ये फिटनेस कोच साड़ी में आसानी से कर लेती है हर तरह का वर्कआउट, देखें वायरल Video
- शादी को लेकर शाहिद कपूर ने दिया ऐसा बयान कि हो गये ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘असल जिंदगी में भी कबीर सिंह ही हो’
- सोनाली सेहगल की शादी की Video और Photos आई सामने, कुछ इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस
- आलिया भट्ट ने शेयर की स्विमसूट में स्टनिंग Pic, एक्ट्रेस के कैप्शन से रिलेट करेगा हर एक सेल्फी लवर