कान फिल्म फेस्टिवल, दुनिया के कुछ सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है और इस साल अनुष्का शर्मा के साथ-साथ कुछ देसी इंफ्लूएंसर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर नजर आने वाले हैं। 76वां कान फिल्म फेस्टिवल भारतीयों के लिए काफी स्पेशल होने वाला है। हम तो सभी इंडियन सेलेब्स के कान्स के रेड कारपेट पर फैशन लुक्स को देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं लेकिन हमें हाल ही में पता चला है कि ये बॉलीवुड स्टार किड भी इस साल फ्रेंच रिवेरा में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा अली खान इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक करते हुए नजर आएंगे। वैसे तो अभी एक्ट्रेस का शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है लेकिन फिर भी एक्ट्रेस फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए इंडिया से निकल चुकी हैं। सारा के साथ-साथ ईशा गुप्ता, मानुशी छिल्लर और सनी लियोन भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं।
मई 16 से मई 27, 2023 तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल स्टेज पर सिनेमेटिक फॉर्म को सेलिब्रेट करते हुए स्टार्स दिखाई देंगे। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में चार फिल्में – केनेडी, आग्रा, फायरब्रांड और इशानो की स्क्रीनिंग होगी।
सारा अली खान की आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर्सनेलिटी और सटोरियल फैशन सेंस को देख कर हम उनके फ्रेंच रिवेरा लुक्स को देखने के लिए बहुत एक्साइटिड हैं।