सपना चौधरी हाल ही में कई अलग-अलग गानों पर डांस करके बिजली गिरा चुकी हैं। और अब उनका एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरियाणवी, भोजपुरी, हिन्दी सभी तरह के गानों पर सपना सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इस बार सपना पंजाबी गाने ‘बिल्लौरी अक्ख’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। इस पंजाबी वीडियो में सपना डांस करते हुए बिल्कुल ही अलग दिख रही हैं।
0देखिए वीडियो –
वीडियो में सपना चौधरी ब्लैक ड्रेस पहने हुए हैं। साथ खास बात ये है कि इसमें क्रिकेटर युवराज सिंह के पापा भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सपना पहली बार किसी पंजाबी वीडियो में नजर आई हैं।
ज्यादातर सलवार- सूट में दिखने वाली सपना इन दिनों अपने मेकओवर को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की कई फोटो भी शेयर की थीं। जिसमें उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से सभी को चौंका दिया था। यही नहीं उन्होंने पहले अपना वजन भी कम कर लिया है। यही वजह है कि सपना के गाने के तो लोग दीवाने हैं ही अब लोग उनके लुक के भी दीवाने हो रहे हैं।
सपना चौधरी ने अभय देओल की ‘नानू की जानू’ में भी डांस नंबर किया था। भले ही फिल्म ‘नानू की जानू’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन डांस नंबर ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ सुपर- डुपर हिट रहा।
देखिए वीडियो –
वैसे तो हरियाणा की डांसर सपना चौधरी पहले से ही सुर्खियों में बनी रहती थी लेकिन बिग बॉस सीजन-11 में आने के बाद पूरे देश में उनके चर्चे होने लगे। वैसे शो में सपना अच्छा खेल रही थी लेकिन बाद में हिना खान की वजह से वे थोड़ा दब गई थीं, पर उन्होंने अपने देसी अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन खूब किया। शायद यही वजह है कि सपना चौधरी की फैन्स फेहरिस्त काफी लंबी है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।)
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें –
1. #वायरल वीडियो, जब स्टेज पर थिरकी धोनी की बेटी जीवा, सब देखते ही रह गये
2. अपनी बेटी के साथ बैंक में धक्के खाते दिखे अमिताभ, देखिए वीडियो
3. #वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू