बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका स्क्रीन टाइन कितना भी कम क्यों न हो, वो अपनी नेचुरल एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं। सान्या ने अपने 8 साल लंबे करियर में हर तरह की फिल्में की हैं और इनमें से कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिसमें एक्ट्रेस की मौजूदगी लोगों को आकर्षित न कर पाई हो। एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म जवान ने 1000 करोड़ की कमाई कर ली है और इसके साथ ही सान्या ऐसी दो फिल्मों का भी हिस्सा बन गई हैं जिन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इनमें एक तो शाहरुख स्टारर जवान है और दूसरी है आमिर खान के साथ एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म दंगल। लेकिन इन दो फिल्मों के बीच एक्ट्रेस ने कई क्रिटिकली अक्लेम्ड कंटेन्ट ड्रिवन फिल्में भी की हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ऐसी फिल्मों के बारे में-
1. दंगल से किया डेब्यू

सान्या मल्होत्रा की पहली फिल्म दंगल साल 2016 में रिलीज हुई थी। कुश्ती करने वाली दो बहनों गीता फोगाट और बबिता फोगाट की लाइफ स्टोरी से प्रेरित इस फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि सान्या और फातिमा सना शेख देखते ही देखते लोकप्रिय हो गई थी। दंगल पहली ऐसी फिल्म थी जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ का बेंचमार्क सेट किया था।
इस फिल्म के लिए सिलेक्ट होने के पहले सान्या डांस टीचर, योगा इंस्ट्रक्टर जैसे काम तो करती ही थी, वो साल में कम से कम 10 एड भी करती थी। लेकिन उनकी पहली फिल्म से ही उन्हें जबरदस्त सफलता मिली।
2. जवान में शाहरुख की गर्ल गैंग का बनी हिस्सा

जवान में सान्या शाहरुख खान की गर्ल गैंग का हिस्सा हैं और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है। एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई। रिलीज के तीन हफ्तों में ही में इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई तक पहुंच गई है।
3. विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में सान्या ने राधिका मदान के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म की कहानी लेखक चरण सिंह पथिक का कहानी दो बहनें पर आधारित है।
4. बधाई हो में फिर किया सपोर्टिंग रोल

सान्या ने दंगल के बाद ऐसे कई प्रोजेक्ट किए हैं जिन्हें लोगों ने पसंद किया है। दंगल के बाद एक्ट्रेस की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी आयुष्मान खुराना के साथ की फिल्म बधाई दो। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर किया है और इस फिल्म में भी वो मुख्य किरदार में नहीं थी।
5. फोटोग्राफ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ दिखी सान्या

फोटोग्राफ साल 2019 की भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे रितेश बत्रा ने लिखा है। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट फोटोग्राफर रफी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) पर आधारित है, जो मिलोनी (सान्या मल्होत्रा) को अपनी मंगेतर के रूप में पेश करने के लिए मनाने की कोशिश करता है ताकि उसकी दादी उस पर शादी करने के लिए दबाव डालना बंद कर दे।
6. शकुंतला देवी में बनी विद्या बालन की बेटी
साल 2020 में आई फिल्म शकुंतला देवी की कहानी गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सान्या ने फिल्म में विद्या बालन की बेटी की का किरदार निभाया था और क्रिटिक्स ने फिल्म में को-स्टार्स के सामने भी अपनी प्रजेन्स बनाए रखने के लिए तारीफ की थी।
7. अनुराग बसु की फिल्म लूडो

ब्लैक कॉमेडी और क्राइम वाली इस फिल्म में सान्या ने अनुराग बसु के निर्देशन में काम किया था। इसमें अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, रोहित सुरेश सराफ और पियरले माने जैसे कलाकार शामिल थे।
8. पगलैट

इस फिल्म की कहानी एक ऐसी यंग लड़की की है जो शादी के 5 महीने बाद ही विधवा हो जाती है। फिल्म में सान्या मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वो इस मुश्किल के समय में अपने परिवार वालों का सामना करती है और फिर अपने सपनों के लिए कदम उठाती है।
9. मीनाक्षी सुंदरेश्वर

फिल्म में सान्या मल्होत्रा और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी को लोगों ने मुख्य किरदारों में देखा। फिल्म में दोनों एक नवविवाहित कपल के रूप में दिखे थे। जो एक अनोखी नौकरी की संभावना के कारण अलग रहने के लिए मजबूर थे और अपनी लंबी दूरी की शादी को मैनेज करने की कोशिश करते हैं।
10. लव हॉस्टल

साल 2022 में आई इस फिल्म में सान्या के साथ विक्रांत मेस्सी ने स्क्रीन शेयर किया था और फिल्म की कहानी में ऑनर किलिंग के बारे में बात की गई है।
11. कट्ठल

इस फिल्म में सान्या ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है जिसे गांव में ये ढूंढना था कि कट्ठल किसने चुराया है। फिल्म में सान्या का किरदार हर फ्रेम में इम्प्रेस करता है।
आने वाले दिनों में सान्या मल्होत्रा सैम बहादुर में दिखेंगी। ये फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। वैसे फिल्मों में भले ही अब तक सान्या को अपने ग्रूव्स दिखाने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान को कोरियोग्राफ भी किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स