ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
इफ्तार पार्टी में प्रेगनेंट सना खान को तेजी से ले जाते दिखे पति अनस तो भड़के फैंस, एक्ट्रेस ने दी सफाई

इफ्तार पार्टी में प्रेगनेंट सना खान को तेजी से ले जाते दिखे पति अनस तो भड़के फैंस, एक्ट्रेस ने दी सफाई

पूर्व एक्ट्रेस सना खान रविवार को मुंबई में बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में नजर आई थीं। बता दें कि सना खान अपने पहले बच्चे के साथ प्रेगनेंट हैं और इस मौके पर उनके साथ उनके पति मुफ्ती अनस सईद भी शामिल हुए थे। इसी बीच सना खान और उनके पति का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सना के पति उनका हाथ पकड़ कर काफी तेजी से चलते हुए नजर आ रहे हैं और क्लिप में देखकर ऐसा लग रहा है कि सना को चलने में काफी तकलीफ हो रही है और उन्हें सांस भी चढ़ रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग, सना के पति को काफी ट्रोल कर रहे थे और अब खुद सना खान ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

रविवार को सना खान और मुफ्ती अनस सईद की बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी की वीडियो को पपाराजो ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ”सना खान थक गई हैं। सना खान अपने पति के साथ आज बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थीं और लग रहा है कि वो जल्दी में हैं।” एक यूजर ने लिखा, ”उन्हें सांस लेने दो”। वहीं अन्य ने लिखा, ”इस कंडीशन में वह उन्हें इतनी तेजी से क्यों खींच कर ले जा रहे हैं”। तीसरे ने लिखा, ”वह प्रेग्नेंट हैं और लग रहा है कि उन्हें सांस चढ़ रहा है।”

सना को भी यह वीडियो दिखा और कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा, ”मेरे प्यारे भाइयो और बहनों आप सभी को मेरे स्वास्थ्य के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह वीडियो अभी मेरी नजर में आया है और मुझे पता है कि आप सबको यह अजीब लगा होगा, मुझे भी यह काफी अजीब लग रहा है। दरअसल जब हम पार्टी से बाहर आएं तो ड्राइवर और कार से हमारा कॉन्टेक्ट टूट गया था और मैं काफी देर से बाहर खड़ी थी। इस वजह से मुझे पसीना आने लगा और मैं काफी अनकंफर्टेबल हो गई थी और इसी कारण से वह चाहते थे कि मैं जल्दी कार में जाऊं, बैठूं थोड़ी हवा खाऊं और पानी पीऊं। मैंने ही उन्हें तेज चलने को कहा था क्योंकि हम पैप्स को परेशान नहीं करना चाहते थे, जो सभी गेस्ट्स की तस्वीरें क्लीक कर रहे थे। इस वजह से मैं आप से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि इसे अलग तरीके से न लें। आप सभी के कंसर्न के लिए थैंक्यू। आप सभी को ढेर सारा प्यार।”

सना जो बिग बॉस 6 में नजर आई थीं, उन्होंने 2020 में अनस से शादी करने से पहले अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। वहीं इस साल मार्च में सना ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी देते हुए कहा था, ”मैं बच्चे का दुनिया में आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। यह पूरी तरह से एक अलग जर्नी है”। उन्होंने कहा था, ”यह बहुत इमोशनल जर्नी भी है क्योंकि थोड़ा अप एंड डाउन चलता रहता है लेकिन मुझे लगता है कि यह खूबसूरत जर्नी है। मैं अपने बच्चे को अपनी बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।”

ADVERTISEMENT
17 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT