ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
बिग बॉस फेम सना खान के घर आया नन्हा मेहमान, इंस्टा पोस्ट के जरिए दिखाई पहली झलक

बिग बॉस फेम सना खान के घर आया नन्हा मेहमान, इंस्टा पोस्ट के जरिए दिखाई पहली झलक

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने बेशक एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके फैंस की लिस्ट आज भी बहुत लंबी है। सना खान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। उन्होंने और उनके पति अनस सैयद ने अपने बच्चे के पैदा होने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की। हालांकि बहुत ही अलग अंदाज में उन्होंने से खुशखबरी फैन्स को सुनाई है। इस दौरान उन्होंने बेटे की झलक भी फैन्स को दिखाई है।

उन्होंने खुशखबरी साझा करने के लिए कुरान की एक आयत शेयर की। सना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,”अल्लाह करे हम अपने बच्चे के लिए अच्छे पेरेंट्स बने। अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनना है। जज़ाकअल्लाह, खैर आप सभी के प्यार और दुआओं ने हमारी इस जर्नी को खूबसूरत बना दिया और हमारे दिल और आत्मा को खुश कर दिया।” 

उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक छोटा वीडियो भी जोड़ा, जिसमें लिखा है, “अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया। और जब अल्लाह देता है तो खुश और मुसरत के साथ देता है। तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया।”

सना खान और अनस सैयद के बेटे का नाम जानना चाह रहा है, हालांकि कपल की तरफ से कभी तक इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। देखते ही देखते सना का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है। 

ADVERTISEMENT

सना जो बिग बॉस 6 में नजर आई थीं, उन्होंने 2020 में अनस से शादी करने से पहले अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। सना खान ने शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया। इससे पहले मार्च 2023 में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की थी। वहीं इस साल मार्च में सना ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी देते हुए कहा था, ”मैं बच्चे का दुनिया में आने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। यह पूरी तरह से एक अलग जर्नी है”। उन्होंने कहा था, ”यह बहुत इमोशनल जर्नी भी है क्योंकि थोड़ा अप एंड डाउन चलता रहता है लेकिन मुझे लगता है कि यह खूबसूरत जर्नी है। मैं अपने बच्चे को अपनी बाहों में लेने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।”

06 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT