समांथा रुथ प्रभु किसी ने किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी उनकी फिल्में, तो कभी उनका पर्सनल लाइफ तो कभी उनके लुक्स उन्हें चर्चाओं में रखते हैं। कुछ दिनों पहले समांथा कॉफी विद करण के सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार के साथ भी नजर आई थी। शो में भी उनके हॉनेस्ट जवाब और कुछ बातें लोगों को खूब पसंद आई थी, जैसे उनका अक्षय को ये कहना कि आपकी एक दिन का सैलरी मेरी पूरी फिल्म का बजट होता है।
विजय को समांथा लगती हैं मोस्ट डिजायरेबल वुमन
अब इसी शो के लेटस्ट एपिसोड में लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा से जब करण ने पूछा कि उनके लिए सबसे डिजायरेबल वुमन कौन है तो एक्टर ने समांथा का नाम लिया था। इतना ही नहीं समांथा के बारे में विजय ने ये भी कहा कि वो अमेजिंग है। दरअसल समांथा और विजय पहले भी साथ काम कर चुके हैं और अभी कुछ समय पहले इन दोनों ने कश्मीर में एक और फिल्म के लिए शूटिंग कंप्लीट की है।
रणवीर सिंह को भी पसंद है समांथा
रणवीर सिंह ने हाल ही में समांथा के साथ एक एड की शूटिंग की है और उन्हें भी एक्ट्रेस के साथ काम करना बहुत पसंद आया है। रणवीर ने कहा कि एक्ट्रेस बहुत लाइट हार्टेड और मजेदार हैं। एक इंसान के तौर पर वो बहुत वॉर्म और लवलि हैं। एक्टर ने ये भी कहा है कि वो जल्दी ही उनके साथ एक पूरी फिल्म में काम करना चाहेंगे।
बता दें, समांथा ने भी करण जौहर के चैट शो में रणवीर सिंह की खूब तारीफें की थी। काम की बात करें तो साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ महीनों में समांथा को कई हिन्दी फिल्में और वेब शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक सिर्फ स्त्री, हिन्दी मीडियम, कॉकटेल जैसी फिल्मों के निर्माता दिनेश विजान की स्क्रिप्ट साइन की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ आयुष्मान खुर्राना होंगे और चर्चाओं के अनुसार ये फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज की जाएगी। इसके पहले तापसी पन्नू ने ये भी ये कहा था कि वो अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में समांथा को साइन करेंगी।