साउथ इंडस्ट्री में समांथा प्रभु एक बड़ा नाम हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पैन-इंडिया स्टार भी हैं और देशभर में ही एक्ट्रेस के काफी फैंस हैं। फैमिली मेन 2 से उन्हें खास पहचान मिली और देशभर में लोग एक्ट्रेस को काफी पसंद करते हैं। हालांकि, पिछला साल समांथा प्रभु के लिए स्वास्थ्य के संबंध में बहुत अच्छा नहीं था। दरअसल, एक्ट्रेस को एक ओटोइम्यून कंडीशन है जिसका नाम मायोजिटिस है। अक्टूबर 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी इस बीमारी की जानकारी फैंस को दी थी। हालांकि, इसके बावजूद एक्ट्रेस ने अपना फोक्स करियर पर ही रखा और प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहीं लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है।
बता दें कि समांथा के पास कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। वह फिलहाल विजय देवरकोंडा के साथ कुशी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। इसके अलावा वह सिटाडेल के भारतीय चेप्टर में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी और इस वेब सीरीज को राज और डीके ने डायरेक्ट किया है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करने के बाद समांथा ब्रेक पर जाने का सोच रही हैं और अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर्स के प्रोजेक्ट्स के कारण लिए गए पैसे भी वापस लौटा दिए हैं और एक्ट्रेस फिलहाल कुछ वक्त के लिए किसी भी तरह के तेलुगु या फिर बॉलीवुड प्रोजेक्ट को साइन करने की प्लानिंग नहीं कर रही हैं।
स्वास्थ्य सबसे पहले आता है और समांथा ने हमेशा साबित किया है कि वह फाइटर हैं और वह किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकती हैं।
फिल्म कुशी की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसे 1 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विजय और समांथा की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं वरुण और समांथा की सिटाडेल एमजोन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।