ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सलमान खान ने #SidNaaz के फैंस को दी वॉर्निंग, कहा – ‘क्या अब जिंदगी भर कुंवारी रहेगी शहनाज गिल’

सलमान खान ने #SidNaaz के फैंस को दी वॉर्निंग, कहा – ‘क्या अब जिंदगी भर कुंवारी रहेगी शहनाज गिल’

सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए हाल ही में द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए थे। इस दौरान सलमान खान के साथ उनकी को-स्टार शहनाज गिल भी दिखाई दी थीं, जो सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इतना ही नहीं सलमान खान ने शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस जो दोनों को #SidNaaz के नाम से बुलाते हैं उन्हें वॉर्निंग भी दी है। दरअसल, उन्होंने फैंस को कहा है कि वह शहनाज गिल को अकेले छोड़ दें और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने दें। बता दें कि सिद्धार्थ की 2021 में मौत हो गई थी।

फैनपेज द्वारा शेयर की गई क्लिप में सलमान खान कहते हैं और शहनाज और कपिल उन्हें देख रहे होते हैं। वह कहते हैं, ”सिड का बहुत वक्त पहले देहांत हो गया है। पूरे सोशल मीडिया पर लोग SidNaaz-SidNaaz करते हैं। अब वो दुनिया में नहीं रहा और वो जहां भी हो ये ही चाहेगा कि शहनाज की जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाए, बच्चे-वच्चे हो जाएं।”

उन्होंने आगे कहा, ” पर ये सोशल मीडिया वाले कोई हैं जो सिडनाज… सिडनाज लेकर… जिंदगी भर ये कुंवारी रहेगी क्या? और ये जितने भी सिडनाज-सिडनाज करते हैं उनमें से एक को भी इसने चुन लिया तो वो खुद बोलेंगा हां ठीक है.. .बकवास बातें सुनना नहीं, अपने दिल की सुनो, समझे और लाइफ में मूवऑन करो। हो गया।”

शहनाज गिल जो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं, उनकी शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ करीबी काफी बढ़ गई थी और 2020 में एक्टर की मौत हो गई थी। शो में और बाद में भी फैंस ने दोनों की जोड़ी को हमेशा सराहा है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी सिद्धार्थ को डेट करने के बारे में खुलकर बात नहीं की लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट, इंटरव्यू और ईवेंट्स में अपने रिश्ते की हिंट जरूर दी थी।

ADVERTISEMENT

किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर भी सलमान खान ने शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह दी थी। इस पर शहनाज ने कहा था कि मैंने मूव ऑन कर लिया है।

17 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT