बिग बॉस में लड़का-लड़की के बेड शेयर करने वाले कॉन्सेप्ट पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप
बिग बॉस से दर्शकों के नाराज़ होने की वजह है इस सीजन में हुए कुछ बदलाव, जैसे कि ‘बेड फ्रेंड्स फॉरएवर (BFF)’ का कॉन्सेप्ट, जिसमें घर के एक सदस्य का BFF होगा, जो उसी के साथ बेड भी शेयर करेगा। अब बिग बॉस की इस शर्त के कारण कई लड़कों और लड़कियों को भी BFF बनकर एक ही बेड शेयर करना पड़ा।
शो के इसी बोल्ड कॉन्सेप्ट के चलते शो को बैन करने की मांग की जा रही है। अब करणी सेना भी बिग बॉस को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि यह शो हमारे भारतीय कल्चर के खिलाफ है। बिग बॉस के विरोध में कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक लेटर लिखा है, जिसमें कलर्स टीवी पर चल रहे शो बिग बॉस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उनका मानना है कि बिग बॉस भारतीय सभ्यता का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है। जेनरेशन को भटका रहा है। शो में बहुत ज्यादा अभद्रता है, इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी एक शिकायत पत्र लिखा गया है, जिसमें शो को बंद करवाने की मांग की गई और साथ ही सलमान खान पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।