बॉलीवुड के जानेमाने स्टार सलमान खान ने एक ट्वीट करके अपनी आनेवाली फिल्म भारत में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए अपने और कैटरीना के फैन्स को प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ को लिये जाने की जानकारी दी है। आपको बता दें कि इससे पहले इस बड़े बजट की फिल्म भारत से प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी करने वाली थीं, लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी निजी वजहों से इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। प्रियंका चोपड़ा के भारत से हटने की बात को फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी एक ट्वीट के माध्यम से जाहिर किया और इसके बाद उन्होंने ही अपनी ट्वीट में सबसे पहले इस फिल्म में कैटरीना को लिये जाने का खुलासा किया।
Katrina kaif plays Bharat’s life line in @Bharat_TheFilm . Looking forward to this 3 collaboration buddy after MBKD and TZH…. pic.twitter.com/87sMo6bZiF
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 30, 2018
सलमान- कैटरीना की जबरदस्त जोड़ी की वापसी
इससे पहले सलमान खान की एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में भी कैटरीना कैफ के साथ उनकी जबरदस्त जोड़ी नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।
Catch the World Television Premiere of Tiger Zinda Hai TODAY at 1 PM on @SonyMAX #TigerOnSonyMAX . pic.twitter.com/0rZjoJPYLy
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 18, 2018
कैटरीना के लिए सलमान का खास ट्वीट
हालांकि ‘भारत’ से प्रियंका चोपड़ा के जाने के बाद हीरोइन के मेन रोल के लिए इससे पहले दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के नाम की भी चर्चा चल रही थी, लेकिन फाइनली यह रोल अब कैटरीना कैफ को मिल चुका है। फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना के नाम की घोषणा होने के बाद सलमान खान ने अपनी एक खास ट्वीट में कैटरीना का स्वागत करते हुए लिखा है, – ”एक सुंदर और सुशील लड़की जिसका नाम है कटरीना कैफ… स्वागत है आपका ‘भारत’ की जिंदगी में….”
Ek sundar aur shusheel ladki jiska Naam hai Katrina Kaif …. Swagat hai aapka #Bharat ki zindagi mein … pic.twitter.com/XDVyiNCPBI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 30, 2018
प्रियंका चोपड़ा से नाराज़गी
बताया जाता है कि प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान से कहकर ही भारत में मेन रोल हासिल किया था और इसके बाद फिल्म भारत में काम करने से इंकार करने की वजह से सलमान खान प्रियंका चोपड़ा से बेहद नाराज़ हैं। सलमान खान अपनी पिछली फिल्म रेस-3 के फ्लॉप हो जाने की वजह से अपना पूरा ध्यान अब अपनी अगली फिल्म भारत पर लगा रहे हैं और इसमें वो अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ भारत की शूटिंग सितम्बर में शुरू कर देंगी और यह फिल्म भारत अगले साल जुलाई तक आपके सामने होगी। सलमान खान ने भारत के लिए दिशा पाटना का स्वागत कुछ इस तरह किया था।
Welcome @DishPatani to the journey of @Bharat_TheFilm 🙂 pic.twitter.com/tRsKPLuUOE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 17, 2018
भारत में सलमान का खास लुक
इस बीच भारत में सलमान खान का लुक भी आउट हो गया है, जो काफी इंटरेस्टिंग है। आप भी देखिये –
इन्हें भी देखें –
1. क्या अपनी शादी के लिए ‘भारत’ से दूर हुईं प्रियंका चोपड़ा?
2. 52 साल के सलमान खान ‘भारत’ में फिर होंगे 18 के, बॉलीवुड की इस फिल्म में बदलेगा उनका रूप
3. नाराज देशवासियों ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा से क्यों कहा – शर्म करो
4. सलमान खान के काला हिरण मामले को लेकर ट्विटर पर लोगों ने खूब ली चुटकी!