अर्पिता खान और आयुष शर्मा का बेटा सिर्फ 2 साल का है और उसने इतनी कम उम्र में ही अपने मामा सलमान खान के कदमों पर चलना भी शुरू कर दिया। एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ सलमान एक अच्छे पेंटर भी हैं और अपना यही हुनर वो अपने भांजे आहिल को भी सिखा रहे हैं। इस मस्ती की पाठशाला में सलमान कभी जमीन पर लोटते नजर आ रहे हैं तो कभी आहिल को गोद में लिए कैनवास पर रंग भरते। मामा- भांजे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस जुगलबंदी को भी काफी पंसद भी कर रहे हैं।
दरअसल, सलमान की बहन अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मामा- भांजे दोनों मिलकर रंगों से कलाकारी करते नजर आ रहे हैं। अर्पिता के बेटे आहिल कैनवास पर बैठकर अपने हाथ और पांवों दोनों का इस्तेमाल करते हुए उसपर रंग लगा रहे हैं और साथ सलमान के इंस्ट्रक्शंस भी फॉलो कर रहे हैं। इस वीडियों के कैप्शन में भी अर्पिता ने यही लिखा है कि सलमान की मदद से आहिल अपनी पहली पेंटिंग बनाने में हुए कामयाब।
देखिए वीडियो –
मामू का साथ काफी एंजॉय करते हैं आहिल
इस पूरे वीडियो में सलमान अहिल के साथ फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। वो टीचर बनकर आहिल को कभी पेंटिंग करना सिखा रहे हैं तो कभी खुद बच्चा बनकर उसके साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब आहिल अपने मामा की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं। इससे पहले भी वो कई बार सलमान के साथ खेलते और मस्ती करते नजर आ चुके हैं। दोनों को एक- दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगता है।
सलमान को है पेंटिंग का शौक
यूं तो सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा उन्हें पेंटिंग का भी शौक है। सलमान अपनी क्रिएटिविटी को कैनवास पर जब उतारते हैं तो सारे देखने वाले यही कहते हैं कि जरूर ये किसी एक्सपर्ट का काम है। जी हां वो अपनी ज्यादातर पेंटिंग्स इंक, चारकोल और एक्रेलिक के इस्तेमाल से बनाते हैं और यही उनकी खासियत है। आपको बता दें कि उनकी कई पेंटिंग्स को नीलाम किया जा चुका है और कुछ उनके घर की दीवारों पर भी लगी हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही टीवी गेम शो ‘दस का दम’ के बाद अब जल्द ही ‘बिग बॉस सीजन 12’ को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। अपने इस बिजी शेड्यूल के बीच वो अपनों के लिए वक्त निकालना बिलकुल नहीं भूलते हैं, वो चाहे अपनी मां के साथ हॉलीडे पर जाना हो या फिर अपने भांजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना।
इन्हें भी पढ़ें –
1. PHOTOS: सैफ और करीना के साथ मालदीव में फैमिली हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं तैमूर
2. दिशा पाटनी ने अपने छोटे भाई को राखी पर दिया एक अनोखा सरप्राइज
3. करीना कपूर का ये वर्कआउट वीडियो हो रहा वायरल, आप भी देखें
4. सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर का मजाक