ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
abdou rozik

BB16: अब्दु और निमृत की दोस्ती को गलत एंगल देने के लिए साजिद की क्लास लेंगे सलमान खान

बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ रिश्ते ऐसे बनते हैं जो रियल होते हैं और बस साथ रहते रहते बन जाते हैं। ये दिल से की गई दोस्ती भी हो सकती है और प्यार के एहसास भी हो सकते हैं। बिग बॉस 16 में जहां शालीन-टीना, गौतम-सौंदर्या की नजदीकियों को बार-बार और कैमरा के लिए किया गया रिश्ता बताया गया है वहीं एक तरफ निमृत के लिए अब्दु की फीलिंग भी है जो कि काफी रियल है। 

अब्दु निमृत के लिए स्पेशल फीलिंग रखते हैं और बातचीत में कभी तो इस फीलिंग को एक्सेप्ट कर लेते हैं और कभी-कभी ‘पागल है क्या ब्रो’ भी बोलते हैं। 

साभार- ट्विटर

शो के लेटेस्ट एपिसोड में यानी कि घर के 75वें दिन साजिद ने एक तरफ तो अब्दु को बार-बार ये कहा कि निमृत के लिए उनका प्यार गलत है क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड है और वो अब्दु का दिल टूटते हुए नहीं देख सकते हैं। फिर उन्होंने अब्दु के सामने ही निमृत को ये भी कहा कि तुम्हारी गलती है कि तुमने अब्दु को क्लियर कट ये नहीं बताया कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड है। साजिद ने अब्दु को कहा भी कि तुम दिनभर निम्मी, निम्मी करते रहते हो और ये सबको दिखता है। अब्दु और निमृत साजिद को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन साजिद अपनी बातों पर अड़े रहते हैं। 

BB16 Day 76 Highlights: अपनों की चिट्ठी पढ़कर निमृत, शालीन हुए भावुक और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

ADVERTISEMENT

सलमान लगाएंगे साजिद की क्लास

चैनल के प्रोमो में सलमान साजिद से पूछते हैं कि पहले वो खुद अब्दु ऐसे प्लान बनाने कहते हैं जैसे कि निमृत के जन्मदिन लिए मेसेज और फिर कहते हैं कि दूर रहो। मेरी समझ नहीं आया।

याद दिला दें निमृत के जन्मदिन पर अब्दु ने अपनी बॉडी पर लिखा था हैप्पी बर्थडे निम्मी। लेकिन जब उन्होंने अपनी पीठ पर सबसे आई लव यू लिखने कहा था, तो अब्दु की पीठ पर मंडली के लोगों ने आई लव टट्टी लिख दिया था। अब्दु की पीठ पर ऐसा लिखना सेलेब्स समेज नेटीजन को भी पसंद नहीं आया था।

16 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT