एक्टर और सिंगर शहनाज गिल सुपरस्टार सलमान खान के काफी करीब हैं। दरअसल, दोनों शहनाज गिल के बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद से ही अक्सर टच में रहे हैं। इसके बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। सोमवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी कास्ट दिखाई दी और ईवेंट में सलमान खान केंडिड मू़ड में नजर आए। इस दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल के साथ और अन्य को-स्टार्स के साथ भी बात की। सलमान खान ने शहनाज और अन्य को-स्टार्स जैसे कि भूमिका चावला, पूजा हेगड़े और राघव जुयल से भी बात की।
जब होस्ट ने शहनाज गिल से पूछा कि क्या वह फिल्म की शूटिंग के वक्त थोड़ा नर्वस हुई थीं। इस पर सलमान खान ने बीच में कहा, ”मैं कह रहा हूं मूव ऑन कर जाओ। इस पर शहनाज ने जवाब देते हुए कहा, कर गई। सलमान ने आगे कहा, और शहनाज मैं चाहता हूं कि तुम मूव ऑन करो। क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि… और मैंने नोटिस की ये सब चीजें। अगर मैं ये चीजें अपने बारे में नोटिस कर सकता हूं, तो मैं तुम्हारे बारे में भी ये सब चीजें नोटिस कर सकता हूं… और मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहिए।”
ऐसा लग रहा है कि सलमान खान ने यह हिंट दिया है कि शहनाज अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद अभी भी इमोशनल डिलेमा हैं। ईवेंट में शहनाज ने याद किया कि उन्हें उनके पहले म्यूजिक वीडियो के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था।
सलमान खान को किसी का भाई किसी की जान में काम करने का मौका देने के लिए शुक्रिया बोलते हुए उन्होंने कहा, ”जब मैं अपने पहले म्यूजिक वीडियो के शूट के लिए गई थी तो मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मुझे कहा गया था, ये कौन सी बच्ची लेकर आए हैं, हमें इसके साथ शूट नहीं करना है। इसे वापस ले जाओ। मैं वापस घर आई और बहुत रोई थी कि मुझे रिजेक्ट कर दिया। इस पर मेरी मां ने कहा था कि तू रो मत एक दिन तू सलमान खान की फिल्म में काम करेगी। सर ने मुझे मौका दिया और मेरी मां की बात सच हो गई।”
शहनाज गिल के अलावा किसी का भाई किसी की जान से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी डेब्यू कर रही हैं और यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमा घर में रिलीज होगी।