ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
salman khan

सलमान खान ने दिया रिलेशनशिप में होने का हिंट, कहा, “पूरे इंडिया के भाईजान नहीं है”

सलमान खान का नाम देश के सबसे एलिजिबल बैचलर्स में शामिल हैं और एक्टर की शादी, गर्लफ्रेंड्स और पुराने रिलेशनशिप्स ऐसे विषय हैं जो फैन्स का ध्यान हमेशा खींचते रहते हैं। हालांकि ये तब जब सलमान ने खुद अपनी तरफ से हमेशा खुद को सिंगल ही बताया है। लेकिन हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान सलमान ने अपने बारे में कुछ ऐसा कहा है कि उनके फैन्स एक बार फिर एक्टर को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।

salman khan

हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान सलमान से जब एक जर्नलिस्ट ने एक्टर को मिलने वाली धमकियों के बारे में उनका रिएक्शन पूछते हुए कहा कि वो सारे देश के भाईजान है तो सलमान ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा, पूरे देश के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं, बहुत सारों की जान भी हैं। आगे एक्टर ने ये भी कहा कि भाईजान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए भी हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं। सलमान का ये जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग चीयर करते हुए सुनाई देते हैं।

हालांकि अलग-अलग अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कई लोगो इसे एक्टर की अपने पर्सनल रिलेशनशिप के हिंट देने, यूलिया वेंतूर से एक्टर के रिलेशनशिप आदि से जोड़ा है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि एक्टर ने स्मार्ट तरीके से अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट किया है। वैसे सलमान के फैन्स के जानते हैं कि रियल लाइफ में भी सलमान खान को कई लोग भाई, भाईजान ही कहकर बुलाते हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Teaser : फैंस ने लीक किया सलमान खान की फिल्म से उनका फर्स्ट लुक
Bigg Boss: शहनाज गिल से लेकर सनी लियोन तक इन कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के शो से हुआ काफी फायदा

ADVERTISEMENT
06 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT