सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और इसी बीच वह 20 अगस्त को मुंबई में एक पार्टी अटेंड करते हुए नजर आए। एक्टर की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वह बाल्ड अवतार में दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान की इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस का कहना है कि यह करण जौहर और विष्णु वर्धान की फिल्म से उनका नया लुक है।
फैंस का मानना है इस वजह से भाइजान ने किया ये लुक
सलमान खान की अपने बाल्ड लुक को शो ऑफ करते हुए ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक वीडियो में सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में वेन्यू में जाते हुए नजर आ रहे हैं।
जैसे ही सलमान खान की यह वीडियो वायरल हुई वैसे ही फैंस अंदाजा लगाने लगे कि एक्टर ने ये लुक क्यों किया है। इस पर कई फैंस का कहना है कि उन्होंने करण जौहर और विष्णु वर्धान की नई फिल्म के लिए अपना लुक चेंज किया है। एक ने लिखा, ”कुछ बड़ा आने वाला है।” वहीं अन्य ने लिखा, ”क्या यह करण और विष्णु की फिल्म के लिए है। भाई तो बिल्कुल डॉन भाई लगते हो”। वहीं कइयों ने एक्टर के लुक पर दिल वाले और आग वाले इमोजी भी शेयर किए।
जानकारी के मुताबिक सलमान खान करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे विष्णु वर्धान डायरेक्ट करेंगे।
एक करीबी सोर्स के मुताबिक, ”सलमान खान, करण जौहर और विष्णु वर्धान काफी वक्त से एक मैसिव एक्शन फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। यह टाइगर 3 के बाद सलमान खान की अन्य फीचर फिल्म होगी। इसकी शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू होगी और इसे 7 से 8 महीने में शूट किया जाएगा”। सोर्स ने यह भी बताया कि, ”यह एक स्पेशल प्रोजेक्ट है और फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित हैं। शेरशाह के बाद यह विष्णु वर्धान की दूसरी हिंदी फिल्म होगी, जिसे वह डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क अगस्त 2023 में शुरू हो गया है।”