पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है और इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जोन अब्राहम ने अहम भूमिका निभाई है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दों पर रिलीज की गई है और फैंस को यह काफी पसंद आ रही है। बता दें कि पठान फिल्म में ही किसी का भाई किसी की जान का टीजर फीचर किया गया है और सलमान खान के फैंस ने उनके टीजर को लीक भी कर दिया है। टीजर में सलमान खान दो अलग-अलग लुक फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, एक में वह लंबे बालों में और दूसरे में रग्ड आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं और दूसरे में वह क्लीशन शेव और फॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।
1 मिनट 40 सेकेंड के इस टीजर में सलमान खान रेत के पहाड़ों के बीच में बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर वह मेट्रो ट्रेन में नजर आ रहे हैं। वह खराब इंसानों से लड़ते हुए नजर आते हैं और अपने फाइटिंग सीन से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इस दौरान सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए दिखते हैं और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है। टीजर के अंत में सलमान खान खून से लतपथ नजर आते हैं। सलमान खान का शर्टलेस सीन फीमेल्स को काफी पसंद आने वाला है। सलमान फाइट में कहते हैं, ”जब शरीर, दिल और दिमाग मुझसे कहते हैं बस भाई, नो मोर तो मैं कहता हूं, ब्रिंग इट ऑन।”
किसी का भाई किसी की जान पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश लीड रोल में है। साथ ही फिल्म में शहनाज गिल ने भी काम किया है। बिग बॉस 13 फेम शहनाज सलमान खान की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक किसी का भाई किसी की जान 2023 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
फैंस ने टीजर पर ऐसे किया रिएक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान किसी का भाई किसी की जान के अलावा टाइगर 3 में भी काम कर रहे हैं और इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा वह किक 2 में भी काम कर रहे हैं। साथ ही सलमान खान ने शाहरुख खान ने पठान में भी कैमियो किया है।